गेहूं खरीद 2021-22 हेतु किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें? आइये जाने

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

गेहूं खरीद हेतु किसान ऑनलाइन पंजीकरण 2021 : भारतीय खाद्य निगम मंडी द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद E-Procurement Module के माध्यम से ऑनलाइन की जायेगी. किसानों को इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण एवं टोकन प्राप्त करना होगा . यदि आप भी अपनी गेहूं की फसल को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते है, तो टोकन लेने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Rajfed Online Registration 2021) जल्द करवा ले .

इसे भी पढ़े : राजस्थान में समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद इस तारीख से होगी शुरू

ऐसे करें गेहूं खरीद 2021-22 हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के किसान गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बिक्री के लिए टोकन प्राप्त करना होगा . टोकन पाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के जरिये अपने नजदीकी मित्र केंद्र या अपने मोबाइल फोन से अपना पंजीयन करवा सकते हैं. पंजीयन करवाने की विस्तृत जानकारी आपको स्टेप by स्टेप यहाँ दी गई है .

Total Time: 10 minutes

सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाए 

किसान पंजीयन के लिए आपको सबसे पहले भारतीय खाद्य निगम की ऑफिसियल वेबसाइट fcidepotonline.gov.in पर जाना होगा .Gehu Kharid Online Registration Portal Rajasthan

किसान पंजीयन 

पोर्टल के होमपेज पर आपको Other Logins में आपको Miller Login, Mandi Login, Farmer Login, Arhatiya Login और Guest Login का विकल्प दिखाई देगा जिसमें से आपको “Farmer Login” पर क्लिक करना होगा.Farmer Login

ओपन लॉग इन पेज 

अब आपके सामने किसान लॉग इन का नया पेज खुल जाएगा , यदि आपने अपना रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर पहले से कर रखा है तो आप अपना Registration Number और Captcha code दर्ज कर लॉग इन कर सकते है. अन्यथा आपको पेज के लास्ट में Click here to Register बटन पर क्लिक करना होगा .Click here to Farmer Register

न्यू किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म

अब आपके सामने किसान पंजीयन का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें किसान को स्वयं का विवरण , मोबाइल नंबर , बैंक खाते का विवरण एवं , जमीन /गेहूं की बुवाई एवं अनुमानित मात्र की सम्पूर्ण जानकारी सही से दर्ज करनी होगी. जानकारी दर्ज करने के बाद captcha code भर कर save पर क्लिक कर आगे बढ़े .
Apply Farmer Registration Form online

गेहूं खरीद के लिए टोकन नंबर ऑनलाइन जनरेट करें

इस प्रकार किसान अपना स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा कर लेगा , ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पश्च्यात गेहूं की खरीद के लिए आप स्वैच्छिक रूप से मंडी का चयन कर निश्चित तारीख एवं समय के लिए अपना ऑनलाइन टोकन Generate कर सकते है .

राजस्व जिला खरीद केंद्र पिन कोड नंबर

नोट: जो किसान भारतीय खाद्य निगम द्वारा आवंटित खरीद केन्द्रों पर अपना गेहूं बेचना चाहते है , वो राजस्व जिला मुख्यालय का पिन कोड विवरण में सही दर्ज करें .

राजस्व जिलाकेंद्र का नामपिन कोड नंबर
श्री गंगानगरसमेजा कोठी, श्री गंगानगर, श्री विजयनगर, 27 ए,अनूपगढ़, बेहरामपुर बोदला, गजसिंहपुर, घडसाना, जैतसर, जोधेवाला, लाधुवाला, लालगढ़ जाटान, लट्ठावाली, सुखचैनपुरा, सूरतगढ़, सुजावलपुर335001
हनुमानगढ़जाखडावाली, लाखासर, नोहर, पक्का सारणा, पल्लू , पीलीबंगा, रावतसर, तलवाड़ाझील, टिब्बी, भादरा, डबलीराठान, हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़ टाउन, हिरनावाली335513

Gehu Kharid Panjikaran PDF GuideLines

गेहूं खरीद से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए आप विभग द्वारा जारी आवश्यक दिशानिर्देशों की और अधिक जानकारी देखने के लिए यहाँ नीचे दी गई पीडीएफ फाइल को अवश्य देखें .

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

4 thoughts on “गेहूं खरीद 2021-22 हेतु किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें? आइये जाने”

  1. में किसान का बेटा हु मुझे मेरे पिता ने पढाई करवाई ताकि में समझ सकू, आज समझा तो मेरे पिता का कोई सी भी फसल का पंचीकरण नही हुआ आज मेरे पिता की उम्र 67 साल की अभी तक कोई सी भी फसल का पंचीकरण नही हुआ,, न ही फायदा मिलता है
    ऐसा अन्याय क्यों ……

    Reply
  2. Only 20 minutes FCI ki side chali he farmer OTP ka wait kar rahe te token ke naam pe kisano ko paresan kiya ja raha he

    Reply
  3. किसानों को पागल समझ रखा है साल भर अपने ना जाने किन किन व्यापारी के लिए तो सभी साइट तेजी से वर्क करती है पर जब किसानों की बात आती है तो हमेशा ही कुछ न कुछ गड़बड़ जरुर होती है। ऑनलाइन पोर्टल करवाके भ्रष्टाचार तो बंद करवा दिया पर अब ये राजनीति और साइड का क्या करना ही कोई इसे भी तो देखे बेचारे किसान भाई कितने उताहित थे की उन्हें अच्छा दम मिलेगा अपनी फसल का अपनी मेहनत का उचित फल मिलेगा पर कोई फायदा नही हुआ पोर्टल को बनाया ही इस तरह से ही की बस आम आदमी preshan ho रह रहे

    Reply
  4. यह पोर्टल सुचारू रूप से कभी काम नही करता है, कभी चल जाता है तो फिर बंद हो जाता है . घंटो इंतजार के बाद कही एक टोकन कटता है .कल दोपहर से तो खुल ही नही रहा है .

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now