राजस्थान कृषि बजट 2022: किसानों के हित में क्या है बजट में खास, जाने एक नजर में

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान कृषि बजट 2022 (Rajasthan Agriculture Budget ) : मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज 23 फरवरी 2022 को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट (लेखा-जोखा) विधानसभा में प्रस्तुत किया । आज के बजट में किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। गहलोत सरकार ने कृषि बजट में कुल 78 हजार 938 करोड़ का प्रावधान किया है। कृषि बजट राज्य की जीएसडीपी का 5.9 फीसदी है। जानकारी के लिए आपको बता दें की इस बार राजस्थान में एक साथ 2 बजट पेश किये गये । पहला आम बजट और दूसरा कृषि बजट ।

ये देश की दूसरी सरकार है जिसने अलग से कृषि बजट पेश किया है इससे पहले 14 अगस्त 2021 को तमिलनाडू विधानसभा में पहला विशेष कृषि बजट पेश किया गया था। आइये जाने ! आज के इस बजट में प्रदेश सरकार ने किसानों को के लिए क्या कुछ खास घोषणाएं की है…

इसे भी पढ़े: राजस्थान बजट 2022 पीडीएफ डाउनलोड: Rajasthan Budget 2022-23 PDF in Hindi or English

राजस्थान कृषि बजट 2022 में किसानों के लिए मुख्य घोषणाएं

  1. राजस्थान में किसानों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का बजट सरकार ने 2 हजार करोड़ से बढ़ाकर 5000 करोड़ किया है ।
  2. प्रदेश में संभाग मुख्यालयों पर माइक्रो इरिगेशन का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा।
  3. राजस्थान में शुरू किया जाएगा मुख्यमंत्री जैविक खेती मिशन (ऑर्गेनिक फार्मिंग मिशन), आगामी 3 वर्षों में 4 लाख किसान होंगे लाभान्वित।
  4. राजस्थान में संरक्षित खेती मिशन शुरू होगा।
  5. ग्रीन हाउस, शेडनेट हाउस में खेती के लिए टीएसपी क्षेत्र के किसानों को 25 फीसदी एक्सट्रा अनुदान मिलेगा। अगले 2 वर्षों में 20 हजार किसानों को 400 करोड़ का अनुदान प्रदान किया जाएगा । पहले साल 10 हजार किसानों को इसका लाभ मिलेगा ।
  6. राजस्थान मिलेट प्रोत्साहन मिशन के अंतर्गत 2 लाख किसानों को माइक्रो न्यूट्रेन्ट व बायो पेस्टीसाइड किट अनुदानित दरों पर उपलब्ध कराने के लिए 20 करोड़ रुपए होंगे व्यय.
  7. जोधपुर में बाजरे का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा।
  8. राजस्थान में फसल सुरक्षा मिशन की शुरुआत की जायेगी ।
  9. तारबंदी के लिए 100 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा.
  10. 35 हजार किसानों को खेतों की तारबंदी के लिए दिया जाएगा अनुदान ।
  11. सभी जिलों में किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली अनुदान दिया जाएगा ।
  12. इस साल 20 हजार करोड़ के सहकारी फसली कर्ज बांटे जाएंगे, 5 लाख नए किसानों को फसली ऋण दिए जाएंगे.
  13. 1 लाख अकृषि परिवारों को भी कर्ज दिया जाएगा ।
  14. किसानों के लिए ड्रोन खरीदेगी सरकार, ड्रोन से कीटनाश्कों का स्प्रे करवाया जाएगा।
  15. एफपीओ यानी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को ड्रोन दिए जांगें। एफपीओ से किसान खेतों में स्प्रे करने के लिए ड्रोन ​किराए पर ले सकेंगे।
  16. राज्य बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन की होगी स्थापना.
  17. लघु और सीमांत किसानों को मुफ्त में बीज मिलेगा. अगले 2 साल में 50 हजार किसान इससे लाभांवित होंगे. मुफ्त बीज के लिए 30 करोड़ के बजट को मंजूरी.
  18. 3 लाख पशुपालक कृषकों को चारे के बीज उपलब्ध कराएंगे.
  19. कृषि सयंत्र खरीदने के लिए हर साल 5 हजार रुपए दिए जाएंगे, राजस्थान में कृषि तकनीक मिशन शुरु किया जाएगा, 7 हजार किसानों को कृषि सयंत्रों पर 150 करोड़ का अनुदान मिलेगा.
  20. कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए टेस्टिंग लैब स्थापित किए जाएंगे. 5 हजार किसानों को प्याज भंडारण के लिए 44 करोड़ का अनुदान मिलेगा.

Rajasthan Krishi Budget 2022 PDF | कृषि बजट 2022 हिंदी पीडीएफ डाउनलोड करें….

Web Title: Rajasthan Agriculture Budget 2022: What is special in the budget for farmers, know at a glance

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now