प्याज भंडारण गोदाम निर्माण के लिए किसानों को 1.75 लाख का अनुदान, ऐसे करें आवेदन फॉर्म अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

प्याज गोदाम निर्माण पर सब्सिडी स्कीम 2021: नमस्कार किसान भाइयों केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए समय-समय पर अनेक सरकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन्ही में से एक राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के जरिये मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में नश्वर उत्पादन की भण्डारण क्षमता में वृद्धि के लिए गोदाम निर्माण के लिए सब्सिडी (अनुदान) दी जा रही है। जिसके लिए प्रदेश के किसानों से आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये जा रहे है। आइये जाने प्याज भंडारण गोदाम निर्माण सब्सिडी योजना (Warehouse Subsidy Scheme) के लिए आवेदन प्रक्रिया / pyaj bhandaran yojana mp registration 2021 और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

प्याज भंडार गृह अनुदान योजना मध्य प्रदेश 2021

मध्यप्रदेश में उधानिकी विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत नश्वर उत्पादन की भण्डारण क्षमता में वृद्धि के लिए लाभार्थी किसानों को 50 मीट्रिक टन क्षमता वाले प्याज भंडार गृह निर्माण जिनकी लागत 3.50 लाख रुपये निर्धारित की गई है उन पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी अधिकतम 1,75,000 रूपये का अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

योजना पात्रता एवं आवश्यक दिशा निर्देश 

  • इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के किसान उठा सकते है।
  • आवेदक किसान द्वारा न्यूनतम 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में प्याज का उत्पादन करना आवश्यक है।
  • प्याज भंडारण का उपयोग अन्य किसी काम के लिए नहीं किया जा सकता।
  • प्याज भण्डार गृह की क्षमता 50 मीट्रिक टन होनी चाहिए।
  • पूर्व में किसी अन्य योजना में प्याज भण्डार गृह अंतर्गत लाभान्वित किसान इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
  • प्याज भण्डार गृह निर्माण की लागत राशि 3,50,000 का 50% अधिकतम 175000 रुपये देय होगा।
  • प्याज भंडारण गृह का निर्माण NHRDF द्वारा जारी डिजाईन/ड्राइंग एवं निर्धारित मापदण्ड अनुसार होना चाहिए एवं आशय पत्र जारी होने के बाद अधिकतम 06 माह के भीतर प्याज भण्डार गृह का निर्माण पूर्ण करना आवश्यक होगा।
  • योजना की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

प्याज गोदाम निर्माण पर सब्सिडी के लिए आवेदन की तारीख

सभी इन्छुक किसान इस प्याज भंडारण गृह निर्माण सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए दिनांक 23/04/2021 सुबह 11:00 बजे से आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन फॉर्म जिलेवार किये गये लक्ष्य के अनुसार किया जायेगा। आवेदन दिए गये लक्ष्य से 10% अधिक तक आमंत्रित किये जा सकते है।  

प्याज भंडार गृह सब्सिडी के लिए यहाँ से करें आवेदन

राज्य के सभी इन्छुक एवं पात्र किसान अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते है, Pyaj Bhandaran Yojana MP Farmer Registration 2021 के लिए उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/  पर जाकर किसान पंजीयन कर सकते हैं।

इसे भी जाने : पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now