ताज़ा खबरें:

जैविक कपास का उत्पादन पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर, 5 साल में हुई इतनी बढ़ोतरी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली : भारत ने जैविक कपास (Organic Cotton) उत्पादन अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चूका है. जैविक कपास की खेती से साल 2016-17 कुल उत्पादन तकरीबन 1.55 लाख मीट्रिक टन था जो साल 2020-21 में बढ़कर 8.11 लाख मीट्रिक टन हो गया है.

देश में कपास की गुणवत्ता और पैदावार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनेकों उपाय किए जा रहे हैं. भारत में कपास का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार सघन खेती प्रणाली (HDPS), पानी की बूंद-बूंद से सिंचाई (Drip Irrigation), वर्षा जल संचयन, फसलों के बीच फसलों की पैदावार, खेती के बेहतरीन तौर-तरीकों को प्रोत्साहन और कपास की खेती का मशीनीकरण को बढ़ावा दे रही है.

इसके अलावा किसानों को प्राकृतिक तौर-तरीकों के कारगर इस्तेमाल और आधुनिक वैज्ञानिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. दूसरे देशों से साफ-सुथरा कपास मंगाने के बजाय घरेलू कपास उद्योग को कपास अनुसंधान संस्थानों और किसानों के साथ मिलकर कपास की पैदावार के लिए ज्यादा कारगर तरीकों की रणनीति तैयार करने के लिए भी प्रोत्साहन मिल रहा है.

2016-21 के दौरान जैविक कपास का राज्यवार उत्पादन

पिछले पांच वर्षों के दौरान जैविक कपास का उत्पादन राज्यवार विवरण संलग्न किया गया है।

राज्‍य2016-172017-182018-192019-202020-21
मध्‍य प्रदेश74027.0682737.8791925.5184701.23383133.39
महाराष्‍ट्र21455.5433447.9458423.3763720.49168009.36
गुजरात22364.5555858.7151020.2855898.8085782.60
उड़ीसा23034.4058545.7174001.57103312.96106495.89
राजस्‍थान13625.5815412.8534033.2723211.3959173.79
कर्नाटक20.08578.86363.351152.122998.09
तमिलनाडु0.000.001790.422369.823771.77
तेलंगाना439.26856.001316.741343.861561.88
बिहार0.000.001.161.167.47
कुल154966 (मीट्रिक टन)247438 (मीट्रिक टन)312876 (मीट्रिक टन)335712 (मीट्रिक टन)810934 (मीट्रिक टन)
नोट: उत्पादन मात्रा (मीट्रिक टन)

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग जैविक कपास की उपज और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से 15 प्रमुख कपास उत्पादक राज्यों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) के तहत कपास विकास कार्यक्रम लागू कर रहा है। आईसीएआर – केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (सीआईसीआर) देश में जैविक कपास के उत्पादन वृद्धि के लिए प्रौद्योगिकी के विकास तथा शोधन हेतु अनुसंधान कार्य कर रहा है। सरकार, परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) नामक एक समर्पित परियोजना के माध्यम से भी जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है।

विश्व में भारत कपास का सबसे बड़ा उत्पादक देश

विश्व में भारत कपास का सबसे बड़ा उत्पादक देश है. भारत में 360 लाख गांठ यानी 6.12 मिलियन मीट्रिक टन कपास पैदा होती है, जो पूरी दुनिया में पैदा होने वाले कपास का करीब 25 प्रतिशत है. भारत, विश्व में कपास का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश भी है. यहां एक अनुमान के अनुसार 303 लाख गांठों की खपत हो जाती है.

इसे भी पढ़े : रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के चलते कॉटन की कीमतों में आई स्थिरता

न्यूज़ स्रोत- पीबीएनएस

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now