PM Kisan Yojana Payment Status Check By Aadhar Card : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि किसान के बैंक खाते में आई है या नहीं यह जानना बहुत आसान है। इसके लिए आपको किसान को आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी। जी हाँ किसान अपने आधार नंबर के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ) की अब तक जारी हुई सभी 10 किस्तों की जानकारी अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन चेक कर सकते है। पीएम किसान स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है.. इसे भी जाने : PM Kisan राशन कार्ड के बिना नहीं मिलेगी 11वीं किश्त, सरकार ने बदले नियम, जानिए डिटेल्स
PM Kisan Yojana Beneficiary Status Check By Aadhar
यदि आप भी PM Kisan Samman Nidhi Yojana से जुड़े हुए है और जानना चाहते है की योजना के तहत दी जाने वाली 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक खाते में आई है या नही? तो इसके लिए आप अपने आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर सकते है। जी हाँ आप अपने आधार नंबर के जरिये PM Kisan Yojana Beneficiary Status स्वयम ऑनलाइन Check कर सकते है। इसके लिए आपको यहाँ नीचे दिए आसान स्टेप को फॉलो करना होगा… आइये जाने की How to Check PM kisan Beneficiary Status Using Aadhar Card Number…
आधार नंबर द्वारा ऐसे जाने पीएम किसान योजना की भुगतान की स्थिति:-
1st Step:- सबसे पहले आप पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2nd Step:- पीएम किसान पोर्टल के होम पेज पर दाई तरफ आपको Beneficiary Status का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
3rd Step:- अब आपके सामने पं किसान बेनेफिशरी स्टेटस का पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको Aadhar Number और Account Number का ऑप्शन दिखाई देगा। आप चाहे तो स्टेट्स जानने के लिए अपने बैंक अकाउंट नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते है।
4th Step:- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें । नंबर दर्ज करने के बाद Get Data बटन पर क्लिक कर दे।
5th Step:- Get Data पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर Farmer Application Status दिखाई देगा। जहां आप अपने फॉर्म की वर्तमान स्थिति एवं अभी तक पीएम किसान योजना की जारी सभी 2000 रुपये की किस्तों की जानकारी देख सकते है।
पीएम किसान बेनेफिशरी स्टेटस चेक करने पर यदि आपको FTO is Generated and Payment confirmation is pending लिखा दिखाई दे तो उसका मतलब क्या होता है ये जानने के लिए आप इस यहाँ दिए लिंक पर विजिट करें, जहां आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जायेगी . FTO will be Generated meaning in Hindi
P m kisan yojana 11 kist