किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

PM Kisan E-KYC Last Date Alert: पीएम किसान ई-केवाईसी आज लास्ट है तारीख (31 जुलाई), जानें पूरी प्रक्रिया

Jagat Pal

Google News

Follow Us

PM Kisan Yojana eKYC Deadline Alert: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों किसानों के लिए जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दो हजार रुपए की 12वीं किस्त जारी करेंगे। जिन किसानों ने अभी तक अपनी पीएम किसान ई-केवाईसी (eKYC) की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, उनके पास आज आखिरी दिन है। जी हाँ पीएम किसान जुड़े e-KYC से वंचित लाभार्थियों को सलाह दी जा रही है की वो आज यानी 31 जुलाई को अपना ई-केवाईसी करवा लें, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिलता रहे।

पीएम किसान ई-केवाईसी की लास्ट डेट कब तक है?

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत सभी किसानों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है। पीएम किसान योजना में पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2022 निर्धारित की गई है। इससे पहले 31 मई, 2022 थी, जिसे बाद में सरकार ने इसे बढ़ा दिया था ।

पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें ?

PM Kisan पोर्टल पर जारी जानकारी के मुताबिक किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया को दो तरीकों से पूरा कर सकते है। आप चाहे तो इसे अपने मोबाइल फ़ोन से भी पूरा कर सकते है। आइये जाने, पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से?

  • पहला तरीका OTP आधारित eKYC है, इसमें किसान स्वयं पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है।
  • दूसरा तरीका बायोमेट्रिक आधारित eKYC का है, इसके लिए किसान अपने निकटतम CSC केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करवा सकता है।

यहां पीएम किसान योजना में OTP आधारित eKYC को पूरा करने के बारे में स्टेप By स्टेप जानकारी दी गई है:

चरण 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in पर जाना है।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Farmers Corner’ का विकल्प दिखाई दे रहा होगा।
चरण 3: फार्मर कार्नर में सबसे ऊपर ‘eKYC’ पर क्लिक करें ।
चरण 4: आपके सामने ओटीपी आधारित ईकेवाईसी’ का पेज खुल जाएगा, यहाँ अपना आधार नंबर दर्ज करें।
चरण 5: आधार नंबर दर्ज करने के पश्च्यात ‘खोज’ (Search) बटन पर क्लिक करें।
चरण 6: अब अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
चरण 7: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आये ओटीपी नंबर को दर्ज करें।
चरण 8: ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
चरण 9: इस प्रकार आपका पीएम किसान ई-केवाईसी का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर बताइए

नोट: पीएम किसान योजना से जुड़े किसान किसी भी प्रकार की सहायता के लिए, पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606, 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। वे आधार आधारित ओटीपी से संबंधित सहायता के लिए aead@nic.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : PM Kisan 12 Kist Date: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त कब आएगी? जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

PM Kisan ekyc Last Date Kab Tak Hai

पीएम किसान केवाईसी (PM Kisan E-KYC) कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2022 है। जो किसान निर्धारित तिथि तक अपनी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे, उन्हें पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment