पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त कब आएगी, ऐसे चेक करें किसान अपना स्टेटस

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Next 11th Installment of PM Kisan 2022: Pm Kisan Yojana 11th Installment Date 2022 Status Check Process And Timing, PM kisan scheme ki 11 kist kab tak aayegi, पीएम किसान योजना की ग्यारहवीं किस्त कब डालेगी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 11वीं किस्त का पैसा कब मिलेगा, ग्यारहवीं किस्त कब आएगी, PM Kisan 11 Kist Kab aayegi, PM Kisan 11th Installment Release Date pmkisan.gov.in ? | pm kisan samman yojana ki 11 vi kist

PM kisan 11th installment Date 2022: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 1 जनवरी 2022 को किसानों के बैंक खातों में 10वीं किस्त की 2000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि ट्रांसफर की। पीएम-किसान स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी किसान परिवारों को योजना की शुरुआत से लेकर अब तक प्रति वर्ष दो-दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

पीएम स्कीम के तहत दी जाने वाली यह धनराशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट चार-चार महीने के अंतराल पर भेजी जाती है। 10वीं किस्त के 2000 रुपये 1 जनवरी 2022 को भेजे गये थे, ग्याहरवीं क़िस्त के पैसे 31 मई 2022 में किसानों के खाते में जारी कर दिए गये है।

PM Kisan 11th Installment date 2022

PM Kisan Status 11th Kist Date

Name of YojanaPM Kisan Samman Nidhi Yojana
Number Of Installment11th Installment
Started in Year2018
Financial Assistance AnnuallyRs 6000/-
Payment ModeDBT (Direct Bank Transfer)
PM Kisan 11th Installment Release Date31 May 2022
Release Time of PM Kisan 11th installment12 o’clock
Official Websitepmkisan.gov.in 

ऐसे चेक करें अपना पीएम किसान का स्टेटस

यदि आप जानना चाहते है की हाल ही में जारी की गई पीएम किसान की किस्त आपके बैंक खाते में आई है या नही? तो इसके लिए आप निचे दिए आसान स्टेप को अपनाकर अपना पीएम किसान का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर लें।

– पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

– यहां आपको राइट साइड पर Farmers Corner का विकल्प मिलेगा

– यहां Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।

– नए पेज पर आधार नंबर या बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन दो नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आये या नहीं। इसे भी जाने : पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगी किसानों को ये सुविधा

– आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद Get Data पर क्लिक करें।

– यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानि की कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में भेजी गई।

– पहली से लेकर 10वीं किश्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।

– यदि आपको FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब जाने के लिए आप इस लिंक पर विजिट करें.. पीएम किसान: FTO is Generated and Payment confirmation is pending का ये है मतलब

ये भी पढ़े : PM Kisan Yojana में सरकार ने किया एक और बड़ा बदलाव, अब करना होगा ये डॉक्यूमेंट अपलोड, जानिए डिटेल्स

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

7 thoughts on “पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त कब आएगी, ऐसे चेक करें किसान अपना स्टेटस”

  1. 2 saal ho gaye correction ke liye documents bhi diye abhi tak kuchh nahi hua sabhi vade khokhle nazar aa rahe hai kya correction ke liye 2 ya 3sal lagte hai kya

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now