किसानों के लिए खुशखबरी: हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये, ऐसे करें PM Kisan Mandhan Yojana में रजिस्ट्रेशन

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

PM Kisan Mandhan Yojana 2022: भारत की तकरीबन 60 से 70 प्रतिशत जनसंख्या पूरी तरह से कृषि पर निर्भर है। इन लोगों का जीवन यापन कृषि कार्यों से ही होता है। ऐसे में देश की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसानों का जीवन स्तर सुधारने और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पिछले कुछ वर्षों में अनेक सरकारी योजनाएं शुरू की । जिनमें से एक है “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना”। इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 36 हजार रुपये ( यानि प्रति महीने 3 हजार रुपये की पेंशन ) दिए जाते हैं।

इसे भी पढ़े : ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण

PM Kisan Mandhan Yojana 2022 Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी किसान मानधन योजना 
कब शुरू हुई 12 सितंबर 2019 ( रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त 2021 से)
किसने शुरू की पीएम नरेंद्र मोदी ने
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन
योजना Official Website
https://pmkmy.gov.in/
मंत्रालयमिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर 
लाभार्थी भारतीय किसान (2 हेक्टेअर से कम जमीन वाले)
आयु सीमा (योजना में जुड़ने की)18 से 40 वर्ष 
Toll Free / Helpline number1800 267 6888
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 

पीएम किसान मानधन योजना हेतू जरूरी पात्रता एवं योगदान

  • PMKMY Scheme सरकार द्वारा छोटे व सीमान्त किसानों को ध्यान में रखते हुए बनायी गयी है।
  • 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि वाले सभी छोटे और सीमांत किसान इस योजना के लिए पात्र है।
  • किसान की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • किसान पेंशन योजना के तहत प्रीमियम राशि न्यूनतम 55 रुपये व अधिकतम 200 रुपये है।
  • किसान की आयु 60 वर्ष पूरी होने के पश्च्यात 3000 रुपये मासिक पेंशन मिलना शुरू हो जायेगी।
  • किसान की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उसकी पत्नी परिवार पेंशन के रूप में पेंशन का 50% प्राप्त करने की हकदार होगी।
  • पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होगा।

इसे भी पढ़े : पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2022

किसान पेंशन स्कीम हेतु आवश्यक दस्तावेज 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जुड़ने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। 

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक

किसान मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022-23

आइये जाने! PM Kisan Mandhan Yojana के लिए किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यदि आप भी PM Kisan Mandhan Yojana से जुड़ना चाहते है, तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन के दो विकल्प मिलेंगे। जो की इस प्रकार से है…

PMKMY registration 2022
PMKMY Registration 2022
  • Self Enrollment
  • Using CSC VLE

किसान भाई PMKMY विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर स्वयं भी PMKMY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

या फिर आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में सभी दस्तावेज जाना होगा। कॉमन सर्विस सेंटर पर बैठा व्यक्ति आपका पंजीकरण प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए कर देगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद वो आपको आपकों आपका किसान कार्ड, किसान पेंशन खाता संख्या के आपको सौंप देगा।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 Chart

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Pension Yojana Premium Calculator List

Entry AgeSuperannuation AgeMember’s  monthly contribution (Rs)Central Govt’s  monthly contribution (Rs)Total monthly contribution  (Rs)
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना टोल फ्री नंबर

पीएम किसान मानधन योजना के बारे में अन्य जानकारियों के लिए किसान भाई कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट कर पर विजिट कर सकते है, या फिर आप नीचे दिए इन टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है…

Toll Free / Help Line Number – 1800 267 6888

Read Also : पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now