PM Kisan KCC Loan Yojana 2023: PM Kisan Credit Card 2023 application form pdf Download at pmkisan.gov.in KCC Card Apply Online, interest rate. प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है , जिसका मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों की आर्थिक मदद करना है। PM KCC Loan Yojana के तहत किसानों को KCC (Kisan Credit Card) प्रदान किये जाते है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिये वो अपनी खेती किसानी से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए आसानी से 3 से 5 लाख रूपये का ऋण (Loan) महज 4 फीसदी की ब्याज दर पर ले सकते है।
यदि आप भी एक किसान है और आपको भी फसलों की बुवाई, खाद, बीज, आदि की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण की आवश्यकता है , तो आपको PM KCC Yojana के तहत आवेदन करके अपना केसीसी (Kisan Credit Card) कार्ड बनवाना होगा। जिसके बाद आप इस केसीसी कार्ड बड़ी आसानी से 3 से 5 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है । जानकारी के लिए आपको एक बार फिर से बता दे की KCC कार्ड के जरिये देश के सभी गरीब किसानों को सस्ती दरों पर ऋण मुहैया करवाया जाता है ।
PM Kisan KCC Yojana Brief Summary
योजना का पूरा नाम | किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 |
किसके द्वारा शुरू की गई | भारत केंद्र सरकार |
विभाग | राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग |
अंतर्गत | वित्तीय विभाग |
योजना का लाभ | क्रेडिट कार्ड के जरिये देश के सभी किसानों की आर्थिक सहायता |
लाभार्थी | देश का किसान वर्ग |
आधिकारिक लिंक | pmkisan.gov.in |
PM Kisan KCC Card जरूरी डाक्यूमेंट्स की सूची
PM Kisan KCC Card (किसान क्रेडिट कार्ड) बनवाने के सभी इन्छुक सभी किसानों को सबसे पहले कुछ जरूरी दस्तावेजों (Important Documents) की जरूरत पड़ेगी। जो की निम्न प्रकार है –
- आईडी प्रूफ (कोई भी एक)
- एड्रेस प्रूफ (कोई भी एक)
- आधार कार्ड
- जमीन से जुड़े दस्तावेजों की प्रति
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन
pm kisan credit card online apply:-
- सबसे पहले आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ।
- वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध PM Kisan KCC form को download करने का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने KCC एप्लीकेशन फॉर्म Pdf फॉर्मेट में खुल जायेगा।
- यहाँ से KCC फॉर्म की PDF कॉपी को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल ले ।
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरे।
- समस्त जानकारी को भरने के बाद इस फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें
- उसके बाद जिस बैंक में आपका खाता है वहां जाकर इस फॉर्म को जमा करवा दें ।
- इस प्रकार आपका PM KCC Card के रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण जाएगा।
- उसके बाद बैंक द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जायेगी और सब कुछ सही पाए जाने के बाद आपका PM KCC Card जारी कर दिया जाएगा।
जाने, कैसे मिलेगी किसान क्रेडिट कार्ड छूट
kisan card benefits: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर किसानों को 9% की सब्सिडी पर 5 लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है । जिसके बाद किसानों को सरकार द्वारा 2% की सब्सिडी प्रदान की जाती है । जो किसान समय पर अपनी ऋण की राशि को चुका देते है उन्हें 3% की अतरिक्त सब्सिडी प्रदान की जाती है ।
इस प्रकार समय पर किसान क्रेडिट कार्ड की राशि चुकाने वाले किसानों को मात्र 4% की ब्याज दर पर भुगतान करना पड़ता है ।
महत्वपूर्ण लिंक:-
PM KCC Card Official portal | Click Here |
Download Kisan Credit Card Application form PDF | Click Here |
pm kisan kcc helpline number | Click Here |
इस योजना से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप विभाग द्वारा शुरू गये किसान हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
हम को 744 surajट्रकक्टर लाने है
Very good information sir
Pm KCC yojana Ka labh Chahiye milenga
Pm Kishan KCC loan Chahiye
Uttarkannand kisany0jan la0n rs 5000000
Thanks sir for your kindness information but i need help to get loan