ताज़ा खबरें:

NCDEX Guar Live: ग्वार में लगा 4% का अपर सर्किट, फरवरी कॉन्ट्रैक्ट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड!

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Commodities Live 22 December 2025: NCDEX पर आज सुबह बाज़ार खुलते ही NCDEX Guar (Seed / Gum) के फरवरी कॉन्ट्रैक्ट में 4% का अपर सर्किट लग गया। वहीं जनवरी कॉन्ट्रैक्ट की बात करें तो मार्केट खुलने के थोड़ी देर बाद इसमें भी 4 फ़ीसदी का ऊपरी सर्किट देखने को मिला। दिसंबर महीने में अभी तक NCDEX (National Commodity & Derivatives Exchange) पर Guar Seed और Guar Gum के futures contracts में तकरीबन 25 फ़ीसदी तक की तेज़ी आ चुकी है । 1 दिसंबर के बाद ग्वार की कीमतों ने नई ऊंचाइयां छूनी शुरू कर दीं। ग्वार में आई इस तेजी से किसान काफ़ी खुश नज़र आ रहे है ।

ग्वार में इस महीने आया 25% का उछाल

पिछले महीने यानी के अंतिम कारोबारी दिन एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड जनवरी 2026 कॉन्ट्रैक्ट 4658 रुपये पर बंद हुआ था जो आज यानी 22 दिसंबर को 1134 (24.35%) की शानदार तेजी के साथ 5792 रुपये पर पहुँच गया। इसी प्रकार ग्वार गम की बात करें तो यह 28 नवंबर को 8454 रुपये पर बंद हुआ था जो कि आज 2192 (25.93%) की तेज़ी के साथ 10,646 रुपये पर पहुंच चुका है ।

NCDEX पर लगा अपर सर्किट

आज सुबह NCDEX पर Guar Gum February 2026 कॉन्ट्रैक्ट 4% के अपर सर्किट के साथ खुला । आपको बता दे कि इससे पहले पिछले कारोबारी दिन यह 10,380 पर बंद हुआ था और आज सुबह 4% के अपर सर्किट यानी +415 रुपये की तेजी के साथ 10,795 रुपये पर खुला।

इसी प्रकार Guar Seed February 2026 कॉन्ट्रैक्ट 3.99% के अपर सर्किट के साथ ओपन हुआ । इससे पहले शुक्रवार को यह 5,642 रुपये पर बंद हुआ था और आज सुबह +225 रुपये की तेजी के साथ 5,867 रुपये के अपर सर्किट के साथ खुला।

Ncdex Guar Futures Contract Today

कॉन्ट्रैक्टपिछला बंदआज खुलाउछाल (रुपए)उछाल (%)हाईलो
Guar Gum Jan 202610,23710,550+313+3.06%10,64610,471
Guar Gum Feb 202610,38010,795+415+4.00%10,79510,471
Guar Seed Jan 20265,5705,724+154+2.77%5,7925,675
Guar Seed Feb 20265,6425,867+225+3.99%5,8675,747

तेज़ी के पीछे क्या है? ट्रेडर्स की नज़र

8 साल से कमोडिटी मार्केट कवर कर रहा हूं, लेकिन ऐसी तेज़ी कम ही देखने को मिलती है। इससे पहले बाईट कारोबारी दिन भी अपर सर्किट लगा था, आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन अपर सर्किट का मतलब है कि किसी बड़ी खबर ने ट्रेडर्स को खरीदने के लिए मजबूर कर रखा है । हो सकता है कि निर्यात में बड़ा ऑर्डर आया हो या फिर गुजरात/राजस्थान में ग्वार की सप्लाई कम होने की खबर। जो भी हो, बाज़ार का मूड साफ है, आने वाले दिनों में अभी ग्वार में तेजी बनी रहेगी।

अब आगे क्या? किसान और ट्रेडर दोनों के लिए सलाह

अगर आपके पास ग्वार की स्टॉक है तो अभी न बेचें। 4% अपर सर्किट के बाद आमतौर पर दूसरे दिन भी ग्वार में 1-2% की तेजी की संभावना होती है। लेकिन अगर आप खरीदारी करना चाहते हैं तो थोड़ा रुकें। इतनी बड़ी तेजी के बाद जल्द ही मुनाफावसूली के चलते एक करेक्शन आने की भी पूरी संभावना होती है। किसानों के लिए सलाह है कि वो इस तेज़ी को देखकर व्यापारी बनने की कोशिश न करें ।

जिन किसानों के पास अभी ग्वार पड़ा है, उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए, लेकिन पूरी तेजी का फायदा उठाने के लालच में ज्यादा देर भी नहीं करनी चाहिए। बेहतर होगा कि आप थोड़ा-थोड़ा करके बिक्री करें, ताकि अगर भाव और बढ़े तो फायदा हो, और अगर घटे तो नुकसान कम हो।

Ncdex guar live tradingview today

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now