जयपुर, राजस्थान सरकार कृषि विपणन निदेशालय जयपुर द्वारा राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ द्वारा आगामी 1 अप्रैल 2022 से कृषि उपज मंडियों में आढ़त को एक बार फिर से 1.75% से बढ़ाकर 2.25% करने का आदेश जारी किया।
1 अप्रैल 2022 से मंडियों में आढ़त फिर से 2.25% होगी
राज्य सरकार द्वारा कृषि (ग्रुप-2) विभाग की अधिसूचना दिनांक 27.02.2021 से मण्डी शुल्क की दर कम करके तिलहन पर 1.00 प्रतिशत से घटाकर 0.75 प्रतिशत तथा ऊन, जीरा, ईसबगोल, ज्वार, बाजरा एवं मक्का के अतिरिक्त अन्य अधिसूचित कृषि उपज गुड, चीनी, इमारती लकडी. देशी घी, जौ, उड़द, मूंग आदि पर 1.60 प्रतिशत से घटाकर 1.00 प्रतिशत किया गया।
इसी प्रकार फल एवं सब्जी पर आडत की दर 6.00 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत तथा जीरा, ईसबगोल, मक्का, बाजरा एवं ज्वार के अतिरिक्त अन्य कृषि जिन्सो मे आउत की दर 2.25 प्रतिशत से घटाकर 1.75 प्रतिशत की गई थी
जो दिनांक 31.03.2022 तक ही प्रभावी होने के कारण दिनांक 01.04.2022 के पश्चात् दिनांक 01.03.2021 से पूर्व की दरें स्वतः ही प्रभावी हो जायेंगी।
Press Release Rajasthan Mandi fee and Aadhat March 2022 :-