नई दिल्ली New Banking Rules in February 2022: कल यानि 1 फरवरी 2022 से पब्लिक सेक्टर के 3 बड़े बैंकों SBI/PNB/BOB के नियम बदलने जा रहे हैं। जी हाँ कल से भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और पीएनबी (PNB) बैंक के ट्रांजेक्शन से जुड़े निमय बदल जाएंगे। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में विस्तार से..
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इन नियमों में होगा बदलाव
State Bank of India (SBI) के मुताबिक़ 01 फरवरी से जिन नियमों में बदलाव किया गया है वो निम्नलिखित प्रकार से है…
- एसबीआई के अनुसार 01 फरवरी 2022 से 2 से 5 लाख रुपये के बीच IMPS यानी Immediate Payment Service के जरिये पैसा ट्रांसफर करने पर 20 रुपये + प्लस GST चार्ज लगेगा।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2021 में IMPS के जरिये होने वाले ट्रांजैक्शन की राशि 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की थी । अब आप एक दिन में 2 लाख रुपए के बजाय 5 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा के ये नियम बदल जाएंगे
Bank of Baroda (BOB) के मुताबिक़ 01 फरवरी से जिन नियमों में बदलाव किया गया है वो इस प्रकार से है…
- Bank of Baroda के ग्राहकों के 1 फरवरी से Cheque Clearance से जुड़े नियमों में बदल जाएंगे।
- BOB के ग्राहकों को 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए ग्राहकों को Positive Pay System फॉलो करना होगा। यानी चेक से जुड़ी जानकारी भेजनी होगी तभी चेक क्लीयर होगा।
- ये बदलाव 10 लाख रुपये से ऊपर के चेक क्लीयरेंस के लिए है।
पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए कड़े किए नियम
Punjab National Bank (PNB) ने 01 फरवरी से जिन नियमों में बदलाव किया गया है वो इस प्रकार है…
- पंजाब नेशनल बैंक के इस नये नियम का सीधा असर PNB ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। यदि 01 फरवरी से पीएनबी खाता धारक के बैंक अकाउंट में पैसे नही है और उसकी किस्त या निवेश फेल हो जाती है, तो उसको 250 रुपये पेनल्टी लगेगी। जानकारी के लिए आपको बता दे की इससे पहले ये पेनल्टी 100 रुपये की थी।