नई दिल्ली Telecom Tariff 66th Amendment Order 2022: टेलिकॉम यूजर्स के लिए खुशखबरी, भारतीय टेलीकॉम कंपनियों (Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone Idea (Vi) और BSNL) के लिए TRAI ने नये आदेश जारी किये है। इन आदेशों के तहत अब टेलिकॉम यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज प्लान की वैधता (Recharge Plan Validity) 28 दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिन की मिलेगी। जानें TRAI के आदेश के बारे में….
टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कल 28 जनवरी 2022 को एक नया आदेश जारी किया है। जो टेलिकॉम यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण है। TRAI ने हाल ही में टेलिकॉम टैरिफ प्लान को लेकर कहा है कि टेलिकॉम कंपनियों को अब ऐसे रिचार्ज प्लान पेश करने होंगे जिनकी वैधता 28 दिनों की नहीं बल्कि पुरे 30 दिनों की हो । आदेश में ये भी कहा गया है कि 30 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान के लिए 60 दिनों के अंदर नोटिफिकेशन जारी करना है ।
TRAI का कहना है कि कंपनियों को कम से कम एक ऐसा प्लान जरूर अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहिए जिसमें 28 की जगह 30 दिन की वैधता हो।
फिर चाहते वो कोई स्पेशल टैरिफ वाउचर हो या फिर कॉम्बो वाउचर। साथ ही ऐसा प्रावधान होना चाहिए जिससे वो इन प्लान्स का अगर यूजर दोबारा रिचार्ज कराना चाहें तो मौजूदा प्लान की ही तारीख से करा पाए।
मोबाइल रिचार्ज प्लान को लेकर लम्बे समय से टेलिकॉम यूजर्स कर रहे थे शिकायत
टेलीकॉम कंपनियों (Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone Idea (Vi) और BSNL) के मोबाइल रिचार्ज प्लान को लेकर लम्बे समय से TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) को शिकायतें मिल रही थी कि टेलिकॉम कंपिनयां उन्हें 30 नहीं बल्कि 28 दिन की वैधता देती हैं।
ग्राहकों की मानें तो हर माह 2 दिन की कटौती कर टेलिकॉम कंपनियां एक साल में तकरीबन 28 से 29 दिन की बचत करती हैं। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों को हर साल 12 की जगह 13 रिचार्ज कराने होते हैं। वहीं, अगर कोई तीन महीनों का रिचार्ज कराता है तो उसे 90 दिनों की वैधता मिलने की बजाय 84 दिन की ही वैधता मिलती है। वहीं, दो महीनों का रिचार्ज कराने वालों को 60 दिन की जगह 54 या 56 दिनों की वैधता मिलती है। अगर ऐसा होता है तो यह यूजर्स के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगा।