NCDEX-MCX : ग्वार धनिया जीरा कैस्टर मंदा और सोना-चांदी तेज (20 जनवरी 2023)

Jagat Pal

Google News

Follow Us

NCDEX-MCX कमोडिटी बाजार भाव न्यूज़ 20 जनवरी 2023 :एनसीडेक्स पर आज ग्वार गम का फरवरी वायदा कल के बंद के मुक़ाबले 43 रुपये चढ़कर 13911 पर खुला बाज़ार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक ग्वार गम 23 रुपये की गिरावट के साथ फिर एक बार 113845 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है, अभी के कारोबार सत्र के दौरान ग्वार ग़म ने 13821 का Low और 13960 का High बनाया।

जबकि ग्वार सीड फरवरी अनुबंध कल के बंद के मुक़ाबले 23 रुपये के उछाल के साथ 6388 रुपए पर खुला। फ़िलहाल ग्वार सीड 09 रुपये की टूटकर के साथ 6356 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है, अभी के कारोबार सत्र के दौरान ग्वार सीड ने 6352 का Low और 6395 का High बनाया। यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…

वायदा बाजार में आज कैस्टर (अरंडी) फ़रवरी वायदा 7030 पर खुला और 4 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अभी के कारोबार सत्र के दौरान 7004 का Low और 7044 का High बनाया।

धनिया अप्रैल वायदा 76 रुपये की गिरावट के साथ 8226 पर खुला और 50 रूपये की गिरावट के साथ 8252 पर कारोबार कर रहा है। अभी के कारोबार सत्र के दौरान धनिया ने 8224 का Low और 8310 का High बनाया।

जीरा उंझा मार्च वायदा 170 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 34650 पर खुला और 455 रुपये की गिरावट के साथ 34365 रुपये पर कारोबार कर रहा है । अभी के कारोबार सत्र के दौरान जीरा ने 34200 का Low और 34780 का High बनाया।

हल्दी अप्रैल वायदा 18 रुपये की गिरावट के साथ 8056 पर खुला और 24 रुपये की तेज़ी के साथ 8098 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अभी के कारोबार सत्र के दौरान हल्दी ने 8056 का Low और 8120 का High बनाया।

MCX गोल्ड सिल्वर प्राइस तेज

एमसीएक्स पर आज सोना फरवरी अनुबंध कल के बंद के मुक़ाबले 97 रुपये की तेज़ी के साथ 56641 पर खुला, खबर लिखे जाने तक 123 रुपये के उछाल के साथ 56671 पर कारोबार करता नज़र आया। अभी के कारोबार सत्र के दौरान MCX सोने ने 56641 का Low और 56746 का High बनाया।

जबकि MCX चांदी मार्च अनुबंध कल के मुक़ाबले 295 रुपये की बढ़त के साथ 68654 पर खुली। फ़िलहाल 320 रुपये की तेज़ी के साथ 68679 पर कारोबार कर रही है। अभी के कारोबार सत्र के दौरान चांदी ने 68622 का Low और 68783 का High बनाया।

Read Also: आज के नरमा गेहूं ग्वार सरसों मूंग मोठ चना इत्यादि फसलों का ताज़ा भाव

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment