किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

NCDEX: ग्वार धनिया में उछाल, जीरा मंदा, देखें आज के लाइव वायदा रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

NCDEX कमोडिटी बाजार भाव न्यूज़ 15 मार्च 2023 :एनसीडेक्स पर आज ग्वार पैक में तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान ग्वार गम और सीड करीब 1 फीसदि से ज्यादा की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि जीरा उंझा में गिरावट देखने को मिल रही है।

ग्वार गम का मार्च वायदा आज 75 रुपये की तेजी के साथ 11772 रुपये के स्तर पर खुला, बाज़ार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक ग्वार गम ncdex पर 112 रुपये की तेजी के साथ 11809 रुपये पर कारोबार कर रहा है, आज के कारोबार सत्र के दौरान अभी तक ग्वार गम ने 11759 का Low और 11809 का High बनाया। इससे पहले कल 11697 पर बंद हुआ था।

वहीं अगर ग्वार सीड मार्च अनुबंध की बात करें तो आज कल के मुक़ाबले 23 रुपये के उछाल के साथ 5625 रुपए पर खुला। फ़िलहाल ग्वार सीड 59 रुपये की तेजी के साथ 5661 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है, अभी के कारोबार सत्र के दौरान ग्वार सीड मार्च अनुबंद ने 5625 का Low और 5661 का High बनाया। यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार जीरा धनिया अरंडी खल का लाइव भाव 

NCDEX Price Update 15 March 2023

Last Update NCDEX Guar Price Live 15 March 2023 (11.55 AM IST) : जाने आज का कैस्टर, खल, धनिया, ग्वार, जीरा ऊँझा और हल्दी का का लाइव प्राइस और तेजी-मंदी रिपोर्ट… 

CommodityExpiryLTPNetChngChngOpenHighLowClose
CASTOR20MAR20236540-2-0.036550655265406542
COCUDAKL20MAR20232575471.862547257525442528
DHANIYA20APR20236890540.796838691868346836
GUARGUM520MAR2023118051080.9211772118111175911697
GUARGUM520APR202311951850.7211903120251189911866
GUARSEED1020MAR20235661591.055625566156255602
GUARSEED1020APR20235702320.565680572056725670
JEERAUNJHA20MAR202331840-135-0.4231825318403182531975
JEERAUNJHA20APR202331930-160-0.5032240324453180532090
TMCFGRNZM18APR20236774-12-0.186818681867566786
TMCFGRNZM18MAY2023685220.036872687268446850

ये भी पढ़े : सरसों का भाव MSP से नीचे, किसानों को 400 प्रति क्विंटल का हो रहा है घाटा, खरीद नीत‍ि पर बड़ा सवाल…अब क्या करे क‍िसान?

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment