सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 13 मार्च 2023 (Sarso Teji Mandi Report) : पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों 5550 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5750 रुपये पर बंद हुआ पिछले सप्ताह के दौरान मांग निकलने से 200 रूपए कुंटल की मजबूत दर्ज हुआ, बेमौसम बरसात से एमपी, हरयाणा और राजस्थान के कई जिलों में सरसो की फसल को हुआ नुकसान।
14 मार्च से राजस्थान, हरियाणा और एमपी के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाएं और ओले गिरने की लगातार रिपोर्ट मिल रही है । बेमौसम बारिश से आवक कम होने और फसल को नुकसान की रिपोर्ट से सरसों की कीमतों में सुधार हुआ।
जयपुर सरसो इस सप्ताह 200 रुपए बढ़कर 5750 पर बंद हुआ। इसी प्रकार भरतपुर, कोटा, बारां मंडियों में भी सरसो के भाव 150-200 रूपए तक बढे। सरसो खल की मजबूत मांग निकलने से मीलों की सरसो में अच्छी खरीदारी निकली। सरसो में मजबूती को देखते हुए सरसो तेल में भी 2-3 रुपये/किलो की बढ़त दर्ज की गयी थी।
हालाँकि सरसो तेल की मांग अभी भी कमजोर है। जिसके चलते सरसो तेल में बड़ी तेजी की उम्मीद कम। सरसो तेल में तेजी न होने की वजह से सरसो की बढ़त भी आगे सिमित हो सकती है। मीलों को पैरिटी न होने की वजह से ऊँचे भाव सरसो की मांग अटक जाएगी। फ़िलहाल सरसो की तेजी बेमौसम बारिश के सहारे कुछ और बढ़ सकती है। लेकिन जैसे ही मौसम खुलेगा किसान ऊपरी स्तरों पर अपनी फसल ज्यादा से ज्यादा खाली करेगा।
ई मंडी रेट्स का मानना है की सरसो में अब बड़ी मंदी का दौर समाप्त हो चूका है और इसमें अब घट बढ़ देखने को मिलेगा। स्टॉक लगाने में 500-600 की बढ़त आगे चलके मिल सकता है लेकिन अधिक लाभ इस सीज़न ट्रेडिंग करने में मिलेगा । पिछले सप्ताह में खरीदारी की राय दी थी जहाँ से 200-300 की बढ़त आ चुकी है इन स्तरों से जो भी बढ़त मिले उसमे मुनाफावसूली करें और गिरावट आने पर फिर खरीदारी के लिए तैयार रहे।
ये भी जाने : गेहूं मक्का बाजरा और चावल की कीमतों में तेजी मंदी का विश्लेषण
डिस्क्लेमर:
सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 20 मार्च 2023: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। हमारा उद्देश किसानों तक केवल जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।