सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 19 सितंबर 2022 (Mustard Price Weekly Bullish Bearish Report): पिछला सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार (12 sep.) को जयपुर सरसों भाव 6325 रुपये पर खुला था जोकि शनिवार शाम 6425/50 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सरसों में प्लांट बालो की मांग निकलने सें +125 रुपये कुन्टल की मजबूत हुआ।
घटे भाव पर सरसो की बिकवाली बेहद कमजोर भरतपुर मंडी में सरसो की आवक 500/1000 कट्टे के बीच दर्ज की जा रही है। विदेशी बाजारों में मजबूती से सरसो को सहारा देने का काम किया।
हालाँकि यह तेजी सिर्फ अस्थायी है और निकट भविष्य में बड़ी तेजी की उम्मीद कम ही है । तेजी नहीं आने का मुख्य कारण पाम और सोया तेल में कमजोरी। पाम और सोया तेल में कमजोरी से सरसो तेल में दबाव बना हुआ है , अगर सरसो तेल में तेजी नहीं आएगी तो सरसो में तेजी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
सरसो के स्टॉक को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सरसो की आवक को देखकर कई जानकारों का मानना है की सरसो का स्टॉक उतना नहीं जितना एजेंसियां दिखा रही हैं। दिवाली तक सरसो की स्टॉक की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। किसान के पास इतना होल्डिंग कैपेसिटी नहीं इसलिए अगर दिपावली तक आवक में बढ़ोतरी आयी तो 200-300 रुपए की अधिकतम गिरावट आएगी। इन स्तरों से सरसो में रिस्क कम है इसलिए दीवली तक स्टॉक होल्ड करने की राय।
नोट: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।