किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट 9 अक्टूबर: तेल मीलों मांग में कमी से सरसों में आई गिरावट, MSP में जल्द होगी बढ़ोतरी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

कृषि व्यापार समाचार 9 अक्टूबर: पिछला सप्ताह शुरुआत सोमवार जयपुर सरसों 5900 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5725 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग घटने से -175 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई।

सरसो स्टॉक रिपोर्ट :

सितंबर के अंत तक 82.5 लाख टन सरसो की आवक हुई वहीं 62 लाख टन की सरसो क्रशिंग की गयी। अक्टूबर की शुरुआत में 49.25 लाख टन सरसों उपलब्ध जो की मौजूदा क्रशिंग की औसत के हिसाब से काफी है। 7-8 लाख टन औसत क्रशिंग के हिसाब से 10-12 लाख टन कैरी फॉरवर्ड में जाने का अनुमान।

मार्केट आउटलुक:-

खल और तेल की नरमी से सरसो में 100-125 रुपये की गिरावट। खल की कमजोर मांग से इस सप्ताह 100-125 रुपये/क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी, वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की गिरावट से घरेलू बाजार में सरसो तेल में भी 2-3 रुपये/किलो की गिरावट आयी।

तेल की मांग कमजोर है और अन्य तेलों में भी नरमी से सरसो तेल दबाव में नाफेड की लगातार बिकवाली जारी है और अब राजस्थान में बिड पास किया नाफेड 5300-5524 के बीच बिकवाली कर रहा है। अब तक कुल मिलाकर नाफेड ने 4542 टन सरसो की बिकवाली पूरी की।

सरसों की MSP में जल्द होगी बढ़ोतरी

सरकार 2023-24 सीज़न के लिए सरसों की एमएसपी को जल्दी ही जारी कर सकता है। पिछले वर्ष सरकार ने 400 रुपये की बढ़ोतरी की जबकि इस वर्ष 150-200 रुपये की बढ़ोतरी की चर्चा चल रही है।

सरसों में अब नहीं तेजी के आसार

दिवाली के बाद सरसो की बुवाई पकड़ेगी रफ़्तार जिसके पहले बिकवाली बढ़ने से सरसो में तेजी की उम्मीद लगभग न के बराबर हो जाएगी। नाफेड की बिकवाली के साथ स्टॉकिस्ट और किसान भी बकाया स्टॉक की बिकवाली बढ़ा सकते हैं। मौजूदा स्टॉक बचे हुए महीनों की लिए पर्याप्त है वहीं तेल और खल की कमजोर मांग से क्रशिंग मांग भी सुस्त सप्लाई डिमांड के अनुसार बड़ी तेजी की उम्मीद अब धूमिल नजर आ रही है। हालांकि त्यौहारी सीजन के चलते मामूली उठापटक देखने को मिल सकती है।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment