किसान इस ग्रुप से जुड़े
Join Now
सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट 22 अप्रैल : पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों नयी 5400 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5350 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग न रहने से -50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, बीते सप्ताह सरसो के भाव घटकर सीज़न के शुरुआती लेवल पर पहुंच गए हैं।
- जयपुर सरसो इस सीजन 5350 का निचला स्तर बनाया था जहाँ से 250 रुपये बढ़कर 5600 तक पंहुचा था।
- ऊपरी स्तरों पर मीलों की मांग अटकने और तेलों में गिरावट से सरसो में 250 रुपये की गिरावट आयी।
- क्रशिंग मार्जिन कमजोर होने से अधिकतर मिलें बंद पड़ी हैं जिसके चलते आने वाले महीनो में सरसो की क्रशिंग में गिरावट आएगी।
- वहीं किसान भी अपनी फसल सरकार को बेचने में दिलचस्पी दिखा रहा है जिससे आवक अब 50% तक घट गयी है।
- आयातित तेलों की सप्लाई अब यहाँ से बढ़ने लगी है जिसका दबाव सरसो तेल पर भी पडेगा।
- फिलहाल सोया तेल और सरसो तेल के बीच 8 रुपये/किलो का अंतर बना हुआ है।
- पिछले वर्ष इस समय यही अंतर 4 से 4.5 रुपये/किलो का था।
- आयात बढ़ने से मई महीने में सोया, पाम और अन्य तेलों में गिरावट बढ़ सकती है।
- मौजूदा स्तरों पर सरसो में जोखिम कम नजर आ रहा है और एक अस्थायी रिकवरी की उम्मीद है।
- अप्रैल अंत तक भाव सिमित दायरे में रहने के बाद मई में फिर से एक आखरी बार गिरावट दिखा सकता है।
- स्टॉकिस्ट मई के शुरुआत से स्टॉक लगाना शुरू कर सकते हैं और के तीसरे सप्ताह तक खरीदारी पूरी कर सकते हैं।
- हालाँकि एक साथ पूरा स्टॉक ना करें और हर 7-10 दिन में 25%-25% करके खरीदारी करें ताकि उतार चढ़ाव का फायदा मिल सके
डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।