सरसों सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट जुलाई, 11 (Mustard Price Weekly Bullish Bearish Report): पिछले सप्ताह की शुरुआत यानि 4 जुलाई (सोमवार) को जयपुर सरसों नयी 6950 रुपये पर खुला था, जो शनिवार शाम 6900 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सरसों भाव में -50 रूपये कुन्टल की गिरावट दर्ज हुई।
मरुधर एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार जून महीने में सरसो की आवक 5 लाख टन गिरकर 8.5 लाख टन रही गयी वही जून महीने में सरसो की क्रेशिंग 2 लाख टन घटकर 10 लाख टन हुआ। मार्च से जून तक कुल 62.25 लाख टन सरसो की आवक हुई। वही क्रशिंग 43 लाख टन पंहुचा। 1 जुलाई को किसान के पास 45.75 लाख टन सरसो उपलब्ध वही स्टॉकिस्ट, प्रोसेसर्स के पास 9.25 लाख टन सरसो बचा है। अभी स्टॉक पर्याप्त है लेकिन आगे मांग बढ़ने पर लम्बी अवधि में स्टॉक टाइट हो सकता है।
बीते हफ्ते सीमित दायरे में रहा सरसों और सरसों तेल का कारोबार
बीते हफ्ते में सरसो और सरसो तेल में सिमित दायरे का कारोबार हुआ। जयपुर सरसो पिछले सप्ताह अंत में 6975 रुपए था, जो की इस सप्ताह 75 रूपये टूटकर 6900 पर बंद हुआ।
विदेशी बाज़ारो में उठा पटक से सरसों पर भी दवाब पड़ा जिसके चलते सरसो में ज्यादा घटबढ़ नहीं रही । किसानों की बिकवाली कमजोर पड़ने से सरसों की गिरावट पर लगाम लगा। मिल वालो की खरीदारी से सप्ताह के अंत में सरसो के भाव 100-150 रूपये बढ़ गए।
विदेशी बाज़ारो में सुधार से सरसो तेल भी निचे से 3 रूपये/किलो सुधरा। जयपुर कच्ची घानी 6 जुलाई को 1365 था जो की बढ़कर 1391 पंहुचा। सप्लाई और डिमांड के अनुसार बड़ी तेजी मंदी अभी नहीं दिखाई दे रही। सरसो 300-350 रूपये घटबढ़ के साथ सिमित दायरे में रहने की उम्मीद है । सरसो तेल भी 4-5 रूपये किलो की घटबढ़ दिखता रहेगा।
इसे भी पढ़े : Aaj Ka Sarso ka bhav: आज का सरसों का भाव ( 11th July 2022)
सोयाबीन सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट :
सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट (Soybean Price Weekly Bullish Bearish Report): सोमवार 4 जुलाई को महाराष्ट्र सोलापुर में सोयाबीन का रेट 6600 रुपये पर खुला जोकि शनिवार शाम 6600 रुपये पर ही बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन मे उठापटक के साथ प्लांटों की मांग सिमित रहने से भाव स्थिर रहे।
सोयाबीन बुवाई मानसून की गति में सुधार से सोयाबीन की बुवाई ने रफ्तार पकड़ी। 8 जुलाई तक देश में सोयाबीन की बुवाई 70 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले वर्ष की तुलना में बुवाई अब भी 15% कम है।
फंडामेंटल रिपोर्ट: बीते सप्ताह सोयाबीन के भाव 300 रूपये तक टूटे थे, चीन द्वारा 5 कार्गो के सौदे रद्द करने से CBOT सोयाबीन भाव भी टुटा। विदेशी बाज़ारो में मंदी से सोयाबीन में भी दवाब बना रहा । हालांकि सप्ताह के अंत तक खाद्य तेलों में तेजी से सोयाबीन में सुधार हुआ।
महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट भाव 6300 तक गिरने के बाद फिर से बढ़कर 6600 पंहुचा। हमने पिछले साप्ताहिक की रिपोर्ट में 6350 के स्तर पर खरीददारी की राय दी थी, जहा से भाव 250 रूपये बढ़ चुके है । विश्व भर के बाज़ारो में उठा पटक और घरेलु सोयाबीन की बुवाई भी बढ़ने से ऊपरी स्तरों पर मांग अटक रही है। खड़ी तेलों में मजबूती से सोयाबीन में 200/250 की बढ़त देखने को मिल सकती है।
नोट: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.