Mustard Price: सरसों के दाम स्थिर, फिलहाल बड़ी तेजी के आसार कम, दैनिक आवक घटी, देखें ये रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Mustard Price : सरसों की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भाव स्थिर बने रहे। जयपुर में कंडीशन की सरसों का रेट 6,450 से 6,475 रुपये प्रति क्विंटल पर टिका रहा । जबकि सरसों तेल कच्ची घानी (Mustard Oil Kachi Ghani) एवं एक्सपेलर (Expeller) 2-2 रुपए की तेजी के साथ क्रमशः 1295 रुपये और 1285 रुपये प्रति 10 किलो के स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान सरसों खल (Mustard Cake) की कीमतें 2480 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर ही टिकी रही।

सरसों में सुधार की कम उम्मीद

जानकारों के अनुसार आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए घरेलू बाजार में सरसों में तेल मिलों की मांग बनी रहने की उम्मीद है। ऐसे में सरसों भाव (Mustard Price) में हल्का सुधार तो आ सकता है, लेकिन बड़ी तेजी के आसार अभी कम है। घरेलू बाजार में कई ब्रांडेड तेल कंपनियों ने सरसों की खरीद कीमतों में बढ़ोतरी की। बीपी आयल मिल ने जहां खरीद कीमतें 50 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाई, वहीं महेश दिग्नेर ने 25 रुपये तो शारदा, आगरा ने 100 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव तेज किए।

भरतपुर लोकल सरसों का भाव 10 रुपए तेज होकर 6160 , खैरथल मंडी में 30 रुपए तेजी के साथ 6150 रुपए बोला गया। वहीं आगरा बीपी 6950+100, आगरा शारदा 6750+150, कोटा 5000/5900+0, आगरा शमशाबाद/दिगनेर सलोनी 7000+0, अलवर सलोनी 7000+0, कोटा सलोनी 6925+0 रुपए रहे।

विदेशी बाज़ारों का हाल

व्यापारियों के अनुसार विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में कल मिलाजुला रुख रहा। मलेशियाई पाम तेल के भाव में मुनाफावसूली से जहां गिरावट देखने को मिली, वहीं शिकागों के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में सोया तेल के भाव में हल्का सुधार आया।

फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरों (Interest Rates) में बढ़ोतरी के संकेत के बाद वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंता में मुनाफावसूली आने से मलेशियाई पाम तेल (Palm Oil) के भाव में दो दिनों की तेजी के बाद मंदा आया।

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर दिसंबर महीने के वायदा में क्रूड पाम तेल (Crude Palm Oil Futures -FCPO) की कीमतें 69 रिगिंट कमजोर होकर 3,757 रिगिंट प्रति टन के स्तर पर आ गई। फेड द्वारा ब्याज दरें (US Fed Interest Rates) बढ़ाने और निवेशकों की अपेक्षा से अधिक बढ़ोतरी का अनुमान लगाने के बाद गुरुवार को अमेरिकी डॉलर दो दशक के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

देशभर की उत्पादक मंडियों में सरसों की आवक

सरसों की दैनिक आवक कल 20 हजार बोरी घटकर 2.05 लाख बोरियों की ही हुई, राज्यवार सरसों की आवक इस प्रकार रही ..

  • राजस्थान की मंडियों में 90 हजार बोरी
  • मध्य प्रदेश की मंडियों में 20 हजार बोरी
  • उत्तर प्रदेश की मंडियों में 35 हजार बोरी
  • पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 15 हजार बोरी
  • गुजरात में 10 हजार बोरी
  • अन्य राज्यों की मंडियों में 35 हजार बोरियों की आवक हुई।

नोट: कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें.

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now