सरसों में तेजी की संभावना, जाने क्या कहते हैं जानकार, देखें तेजी-मंदी रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

नई दिल्ली: सरसों की कीमतों (Mustard Prices) में तेजी को लेकर किसानों व व्यापारियों में उत्सुकता बढ़ने लगी है। बीते 3 दिनों में मंडिया बंद होने के बावजूद दीवाली के दिन भरतपुर और अलवर की मंडियों में जहां सरसों में 100 से 200 रुपए की तेजी के साथ कारोबार हुआ।

सरसों कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक खरीददार बढ़ रहे हैं और बिकवाल पीछे हट रहे हैं। ऐसे में सरसों आज बाजार खुलने पर सरसों की कीमतों में 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी की संभावना बनती नजर आ रही है।

सरसों का सीजन शुरू हुए लगभग 8 माह पूरे हो चुके हैं और नई फसल आने में करीब 4 माह का समय बाकि है । सरकारी आंकड़े के मुताबिक इस बार सरसों की बिजाई का रकबा बढ़ रहा है, लेकिन धरातल पर किसान और व्यापारी कहते हैं कि सरसों की बिजाई पिछले साल से घट रही है।

इस साल स्टॉक लिमिट होने के कारण कहीं सरसों या सरसों तेल का बड़ा स्टॉक नहीं था और पाइप लाइन भी खाली थी। इसलिए सर्दी का मौसम देखते हुए आगे सरसों तेल हुए की मांग बढ़ सकती है और सरसों का भाव भी 200 से 400 रुपए सुधार होने की संभावना बन सकती है।

मंगलवार को भरतपुर बाजार बंद होने के बावजूद भाव 6600 रुपए बोला गया। उधर दिल्ली और जयपुर में भी सरसों के बाजार को लेकर किसान व्यापारियों में तेजी की धारणा हैं।

सरसों का भाव

सरसों का भाव शनिवार 22 अक्टूबर को निम्नलिखित प्रकार से दर्ज किया।

मंडी भावसरसों का भाव (₹/क्विंटल)
आगरा शमशाबाद/दिगनेर7425 रुपए प्रति क्विंटल
अलवर सलोनी7400 रुपए प्रति क्विंटल
कोटा सलोनी7300 रुपए प्रति क्विंटल
आगरा बीपी7250 रुपए प्रति क्विंटल
आगरा शारदा7200 रुपए प्रति क्विंटल
भरतपुर6489+23 रुपए प्रति क्विंटल
खैरथल6400 रुपए प्रति क्विंटल
भरतपुर6489+23 रुपए प्रति क्विंटल
कामां6489+23 रुपए प्रति क्विंटल
कुम्हेर6489+23 रुपए प्रति क्विंटल
नदबई6489+23 रुपए प्रति क्विंटल
डीग6489+23 रुपए प्रति क्विंटल
नगर6489+23 रुपए प्रति क्विंटल
हिसार6100 रुपए प्रति क्विंटल
पोरसा6075 रुपए प्रति क्विंटल
बरवाला6150 (+50) रुपए प्रति क्विंटल
मुरैना6100 रुपए प्रति क्विंटल
अलीगढ6100 रुपए प्रति क्विंटल
रावतसर5400-6100 रुपए प्रति क्विंटल
सादुलपुर39 लेव 6000 रुपए प्रति क्विंटल
गोलूवाला5625-5800 रुपए प्रति क्विंटल
सूरतगढ़5350-6100 रुपए प्रति क्विंटल
श्री विजयनगर5960-5485 रुपए प्रति क्विंटल
पूगल5400-5470 रुपए प्रति क्विंटल
अनूपगढ़5500-5935 रुपए प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद5325-6121 रुपए प्रति क्विंटल
सिरसा5300-6000 रुपए प्रति क्विंटल
सिवानी5800-6400 रुपए प्रति क्विंटल
आदमपुर6199 रुपए प्रति क्विंटल

डिसक्लेमर

इस लेख दी उपरोक्त जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। उपरोक्त अनुमान विभिन्न माध्यमों/ व्यापारियों से संग्रहित जानकारियों के आधार पर आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। किसी भी प्रकार का कृपया अपने स्वयं के विवेक से करें । धन्यवाद

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

1 thought on “सरसों में तेजी की संभावना, जाने क्या कहते हैं जानकार, देखें तेजी-मंदी रिपोर्ट”

Leave a Comment