ताज़ा खबरें:

विदेशी बाजार में खाद्य तेलों के दाम तेज होने से घरेलू बाजार में सरसों के भाव बढ़े, देखें ताजा रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली 10 अक्टूबर 2022: तेल मिलों की मांग बढ़ने से शुक्रवार को घरेलू बाजार में सरसों के भाव में फिर सुधार आया। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये तेज होकर 6,725 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 15-15 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1368 रुपये और 1358 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 25 रुपये तेज होकर 2650 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुँच गई।

स्थानीय मंडियों में सरसों के भाव

श्री विजयनगर मंडी में सरसों का भाव 6114, अनूपगढ़ सरसों का भाव 6069, श्री गंगानगर सरसों का भाव 6100, रायसिंहनगर सरसों का भाव 6181, नोहर सरसों का भाव 6200, सूरतगढ़ सरसों का भाव 5883, पीलीबंगा सरसों का भाव 5950, गोलूवाला सरसों का भाव 5950, घड़साना सरसों का भाव 6215, श्री करणपुर सरसों का भाव 6167, सादुलपुर सरसों का भाव 6000, देवली सरसों का भाव 6450, ऐलनाबाद सरसों का भाव 6357, कालांवाली सरसों का भाव 5900 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।

विदेशी बाजार में खाद्य तेलों के दाम तेज

व्यापारियों के अनुसार विदेशी बाजार में खाद्य तेलों के दाम तेज होने से घरेलू बाजार में सरसों में तेल मिलों की मांग बढ़ गई, जिससे भाव में सुधार आया है। उधर इंडोनेशिया के नए बायोडीजल नियम से खाद्य तेलों की मांग में तेजी आई। अगले साल नए बायोडीजल नियम से इंडोनेशिया में पाम उत्पादों की घरेलू मांग बढ़ेगी। सूत्रों के अनुसार इंडोनेशिया में नए नियम के तहत पॉम आधारित ईंधन में 35 फीसदी मिश्रण के साथ बायोडीजल ( Biodiesel ) बनने की उम्मीद है, जोकि वर्तमान में 30 फीसदी से अधिक है।

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर फरवरी महीने के वायदा अनुबंध में 44 रिगिंट यानी की 1.11 फीसदी तेज होकर 3,987 रिगिंट प्रति टन पर बंद हुए। इस दौरान शिकागो में जनवरी महीने के वायदा अनुबंध में सोया तेल के दाम 0.22 फीसदी तेज हुए।

सरसों की बुआई का रकबा बढ़ा

कृषि मंत्रालय के अनुसार सरसों की बुआई चालू रबी में बढ़कर 87.95 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 80.78 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

इसे भी पढ़े : जानिये आज के ग्वार नरमा गेहूं चना जौ सरसों मूंगफली बाजरी इत्यादि जिंसों के रेट

दैनिक आवक में बढ़ोतरी

देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शुक्रवार को बढ़कर 2.55 लाख बोरियों की हुई, जबकि गुरूवार को इसकी आवक 2 लाख बोरियों की ही हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 85 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 25 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 25 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 25 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 55 हजार बोरियों की आवक हुई।

Web Title : Mustard prices increased in the domestic market due to the increase in the prices of edible oils in the foreign market, see the latest report

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now