जयपुर मंडी भाव 20 अक्टूबर 2024: तेल मिलों की लिवाली घटने से शनिवार को जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 50 रुपए क्विंटल और टूट गई। इससे सरसों कच्ची घाणी तेल भी 200 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया। कोटा में सोयाबीन रिफाइंड तेल में 50 तथा बीकानेर मूंगफली तेल में 100 रुपए क्विंटल की नरमी रही। सामान्य कारोबार से अनाज, चना व दाल-दलहन, ग्वार सीड तथा चीनी के भावों में बदलाव नहीं हुआ।
नीचे विभिन्न कृषि जिंसों की कीमतों को अलग-अलग टेबल में दर्शाया गया है:-
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।