Mustard Seed Prices: तेल मिलों की मांग कमजोर होने के कारण घरेलू बाजार में बुधवार को सरसों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये कमजोर होकर दाम 5,850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 10.50 लाख बोरियों की हो गई।
व्यापारियों के अनुसार आयातित खाद्य तेलों (Edible Oils) की कीमतों में बुधवार को मंदा आया है। उत्तर भारत के राज्यों में मौसम साफ रहा, जिस कारण सरसों की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम अनुकूल रहा तो सरसों की आवक बनी रहेगी, इसलिए इसके भाव में अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं है।
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को 5-5 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1130 रुपये और 1120 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 20 रुपये कमजोर होकर भाव 2605 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गई।
आयातित खाद्य तेल में मंदा
मलेशियाई क्रूड पाम तेल (CPO) वायदा बुधवार को 2.5 फीसदी से अधिक कमजोर हो गया, हालांकि मलेशिया में बकाया स्टॉक कम रहने के अनुमान से गिरावट सीमित रही। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर जून महीने के पाम ऑयल (Palm Oil) वायदा अनुबंध में 100 रिंगिट यानी की 2.52 फीसदी की गिरावट आकर भाव 3,866 रिंगिट प्रति टन रह गया। हालांकि पिछले दो दिनों में इसके दाम 5.45 फीसदी तेज हुए थे।
इस दौरान शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोया तेल की कीमतें 0.34 फीसदी कम हुई। सार्वजनिक अवकाश होने के कारण डालियान एक्सचेंज बंद था।
रॉयटर्स के एक सर्वेक्षण के अनुसार मार्च के अंत में मलेशियाई पाम तेल का बकाया स्टॉक पिछले महीने की तुलना में 16.3 फीसदी गिरकर 1.77 मिलियन टन का रह जाएगा, जो कि जुलाई के बाद सबसे कम है।
सरसों की आवक में इजाफा
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बुधवार को बढ़कर 11.50 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में 6.50 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 5.50 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 1.20 लाख बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 80 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 75 हजार बोरी तथा गुजरात में 75 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 1.50 लाख बोरियों की आवक हुई।
सीबोट सोयाबीन में गिरावट
अमेरिका में मौसम सोयाबीन की बुवाई के अनुकूल होने के कारण सीबोट सोयाबीन कल गिरावट के साथ बंद हुआ। अर्जेंटीना की सरकार ने सोया डॉलर योजना की घोषणा की और 8 अप्रैल से 300 पेसो प्रति डॉलर की विनिमय दर निर्धारित की अर्जेंटीना की सोया डॉलर योजना की घोषणा के बाद सीबीओटी सोया तेल भी गिरावट के साथ बंद हुआ। चीन के डालियान एक्सचेंज में पाम और सोया तेल में कमजोरी दिख रही है। कल की गिरावट के बाद सीबीओटी सोया तेल प्रोजेक्शन भी नीचे कारोबार कर रहा है।
केएलसी आज बढ़त के साथ खुला लेकिन बाहरी मार्केट का समर्थन की कमी के कारण उच्च स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा। मलेशिया में मजबूत निर्यात और टाइट सप्लाई निकट भविष्य में केएलसी को समर्थन देगी। केएलसी के लिए तत्काल समर्थन 3720 पर देखा गया जबकि 4000 प्रतिरोध के रूप में कार्य करेगा। घरेलू बाजार में खाद्य तेल की कीमत स्थिर या हलकी कमजोरी के साथ खुलेगी। क्योंकि मांग का समर्थन नहीं है वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार भी सुस्त है।