Mustard Price: क्या सरसों में आएगी दुबारा तेजी, आइये देखें ये रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

जयपुर 16 सितम्बर: सरसों की कीमतों (Mustard Price) में कल गुरूवार को बीते कारोबारी दिन के मुकाबले मामूली तेजी दर्ज देखने को मिली । अगर बात करें सरसों तेजी की तो मौजूदा स्थिति को देखकर फिलहाल सरसों में बड़ी तेजी के आसार कम ही नजर आ रहे है। जयपुर में सरसों कंडीशन का दाम कल शाम के सत्र में 25 रुपये तेज होकर 6,475 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ ।

जबकि जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी (Mustard Oil Kachi Ghani) का रेट कल 3 रुपये कमजोर होकर क्रमशः 1296 रुपये एवं एक्सपेलर (Expeller) का रेट 3 कम होकर 1286 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल (Mustard Cake) की कीमतें 25 रुपये कमजोर होकर 2500 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गई।

सरसों का भाव 15 सितंबर

स्थानीय मंडियों में सरसों के दाम (Mustard Price) इस प्रकार रहे :- दिल्ली सरसों का भाव 6200, आगरा शमशाबाद/दिगनेर 6925, अलवर सलोनी 6925, कोटा सलोनी 6900, नोहर 5450-5920, रावतसर 5500-5900, संगरिया 5400-5971, भरतपुर 6152, रावला 5180-5905, रायसिंहनगर 4851-5696, पदमपुर 5150-5712, सादुलशहर 5200-5645, श्री गंगानगर 5200-5668, देवली 5300-6200, ऐलनाबाद 5200-5980, सिरसा 5400-5900, आदमपुर 5500-5871, सिवानी 5500-6250, मथुरा 5600-5900, हापुड़ 6700, गंगापुर सिटी 6250 रुपये प्रति क्विंटल के रहे ।

विदेशी बाजारों का हाल

विदेशी बाजार में कल खाद्य तेलों की कीमतों में मिला-जुला असर देखने को मिला। एकतरफ जहां मलेशिई पाम तेल की कीमतों में गिरावट आई, वहीं दूसरी तरफ शिकागों में सोया तेल के दाम इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में तेज रहे। फिलहाल विदेशी बाज़ारों में खाद्य तेलों (edible oil) की कीमतों में बड़ी तेजी आसार नहीं बन पा रहे ।

मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (Malaysia Derivatives Exchange), बीएमडी पर नवंबर महीने के वायदा अनुबंध में क्रुड पाम तेल (Crude Palm Oil Futures-FCPO) में 112 रिगिंट यानी की 2.9 फीसदी की गिरावट आकर भाव 3,744 रिगिंट प्रति टन रह गए। हालांकि शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड, सीबीओटी पर इलेक्ट्रोनिक ट्रेडिंग में सोया तेल की कीमतों में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर, डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध 1.5 फीसदी तक कमजोर हो गया, जबकि इसके पाम तेल अनुबंध में 1.3 फीसदी की गिरावट आई।

मलेशियाई पाम तेल वायदा अनुबंध में लगातार दो साप्ताहिक गिरावट के बाद इस सप्ताह पाम के भाव लगभग 4.2 फीसदी तेज हुए हैं। मलेशिया के वित्तीय बाजार आज 16 सितंबर शुक्रवार को राष्ट्रीय अवकाश के कारण बाज़ार बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़े : क्या ग्वार में आने वाली है तेजी? क्या रहेंगे ग्वार के भाव? देखें तेजी-मंदी रिपोर्ट

सरसों की कुल आवक राज्यवार

देशभर की मंडियों में गुरूवार को सरसों की दैनिक आवक 2.05 लाख बोरियों की ही हुई, जिसमे राजस्थान की मंडियों में 90 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 20 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 35 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 15 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 35 हजार बोरियों तक की रही।

नोट: किसी भी प्रकार का कोई भी व्यापार अपने स्वयम के विवेक से करें. धयवाद

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now