Mustard price: चालू सीजन में सरसों की बोआई में इजाफा, कीमतें घटकर MSP से नीचे, देखें ताजा भाव

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Mustard price 16 February 2024: देश में सरसों की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है । सरसों के भाव गिरकर इस समय न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से नीचे चल रहे हैं। बाजार के जानकारों के मुताबिक आगे आने वाले दिनों में नई सरसों की आमदन बढ़ने से क़ीमतों में और भी गिरावट आने की संभावना हैं। क़ीमतों में आ रही गिरावट को लेकर बाज़ार के जानकारों का मानना है कि सरसों का रकबा बढ़ने से उत्पादन में इजाफा और मांग कमजोर रहना है। सरसों भाव भविष्य 2024: सरसों का भाव बढ़ेगा या घटेगा, देखें ये रिपोर्ट….

जयपुर सरसों के भाव क्या है ?

Sarso ka Bhav 16 February 2024- राजस्थान की जयपुर मंडी को सरसों की बेंचमार्क मंडी माना जाता है। आज यानी शुक्रवार 16 फरवरी की बात करें तो सरसों के थोक भाव 5,425 से 5,450 रुपये प्रति क्विंटल हैं। जबकि चालू रबी सीजन के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5,650 रुपये क्विंटल निर्धारित किया गया है। जाहिर है सरसों के भाव मौजूदा समय में MSP से नीचे कारोबार कर रहे हैं। बीते 5 दिनों में सरसों भाव में 100 रुपये क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। 

वहीं अगर बात करें जयपुर में आज सरसों ऑइल कच्ची घानी के रेट की तो आज 20 रुपये प्रति क्विंटल के मामूली सुधार के साथ कल के मुक़ाबले 10,020/10,030 रायपी क्विंटल जबकि सरसों ऑइल एक्सपेलर का रेट 20 रुपये की तेजी के साथ 9920/9930 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। इसी प्रकार सरसों खल का रेट आज -40 रुपये टूटकर 2620/2625 रुपये रहा।

सरसों के भाव में क्यों आ रही है गिरावट?

सरसों के भाव में आ रही गिरावट को लेकर आई-ग्रेन इंडिया में कमोडिटी विश्लेषक राहुल चौहान ने बताया कि इस साल सरसों की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है। जिससे सरसों की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। कमोडिटी विशेषज्ञ इंद्रजीत पॉल कहते हैं कि तेल मिलों की ओर से सरसों की मांग भी फिलहाल कमजोर है। इससे भी कीमतों में गिरावट को बल मिला है।

आगामी दिनों में क्या रहेंगे सरसों के भाव? (सरसों भविष्य 2024)

कमोडिटी विशेषज्ञ इंद्रजीत पॉल के मुताबिक़ आने वाले दिनों में नई सरसों की आवक का दबाव बढ़ने से क़ीमतें घटकर 5,000 रुपये से नीचे जा सकती है।

राहुल चौहान का भी मानना है कि सरसों की कीमतों में अभी और गिरावट आने की संभावना है। जबकि सरसों की सरकारी खरीद शुरू होने पर ही कीमतों में सुधार की गुंजाइश है। हालांकि यह सुधार भी बहुत ज्यादा नहीं होने वाला है क्योंकि देश में खाद्य तेलों की उपलब्धता भरपूर है। इससे आगे भी सरसों के भाव MSP से नीचे ही बने रहने के आसार हैं।

सरसों की बोआई कितनी हुई है?

चालू रबी सीजन में इस बार सरसों की बोआई में 2.5 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है। ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ इस बार देश में सरसों की बुआई 100.43 लाख हेक्टेयर में हुई है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकडा 97.96 लाख हेक्टेयर था।

सरसों के सबसे बड़े उत्पादक राज्य राजस्थान में इसकी बोआई पिछले साल से कम हुई है। लेकिन सरसों के तीन अन्य अहम उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में बोआई बढ़ने से सरसों का कुल रकबा ज्यादा है। कुल बोआई बढ़ने के साथ ही मौसम भी इस फसल के अनुकूल है। ऐसे में सरसों का उत्पादन अधिक हो सकता है।    

आज के सरसों भाव (Sarso ka Bhav 16 February 2024)

देशभर की प्रम्यूख सरसों उत्पादक मंडियों में आज यानी शुक्रवार 16 फ़रवरी को सरसों भाव में गिरावट देखने को मिली रही है। आइये जाने आज के सरसों के ताजा भाव और कितनी रही तेजी-मंदी…

पुरानी (OLD) सरसों का भाव
शमसाबाद आगरा (SHAMSABAD AGRA)-5850-50
आगरा दिग्नेर (AGRA DIGNER)-5850-50
अलवर सलोनी (ALWAR SALONI)-5800-50
कोटा सलोनी (KOTA SALONI)-5600

नई (NEW) सरसों का भाव
शमसाबाद आगरा (SHAMSABAD AGRA)-5725
आगरा दिग्नेर (AGRA DIGNER)-5725
अलवर सलोनी (ALWAR SALONI)-5675
कोटा सलोनी (KOTA SALONI)-5600

सरसों (SARSON) भाव
भरतपुर (BHARATPUR)LOCAL-5171-29
आवक (ARRIVAL)-1000/1500
कामां (KAMAN)-5171-29
कुम्हेर (KUMHER)-5171-29
नदबई (NADBAI)-5171-29
डीग (DEEG)-5171-29
नगर (NAGAR)-5171-29
कोटा (KOTA)-5171-29

गंगानगर (GANGANAGAR)
सरसों ( MUSTARD)-4800/5110
आवक (ARRIVAL)- 300
सरसों तेल कच्ची घानी (MUSTARD OIL KACHCHI GHANI)-1010/1020
सरसों तेल एक्सपेलर (MUSTARD OIL EXP)-975/980
खल (KHAL)-2640/2650

नेवाई (NEWAI)
सरसों (SARSO)5125-25
सरसों ऑइल कच्ची घानी (SARSO OIL KACHCHI GHANi)10000+0
सरसों ऑइल एक्सपेलर (SARSO OIL EXLELLOR)9650+0
खल (KHAL)2580+0

मुरैना (MORENA)
सरसों (MUSTARD)-4800/4900
आवक बोरी (ARRIVAL BORI)-500/1000
सरसों तेल कच्ची घानी
(MUSTARD OIL KACHCHI GHANI)- 1000
सरसों तेल एक्सपेलर (MUSTARD OIL EXP)-990
खल (KHAL)-2650

टोंक (TONK)
सरसों (SARSO)5105-25
सरसों ऑइल कच्ची घानी (SARSO OIL KACHCHI GHANi)9980+0
खल (KHAL)2570+0

सरसों ( MUSTARD)
अलवर (ALWAR)-5200
आवक बोरी (ARRIVAL BORI)-2000
खैरथल (KHAIRTHAL)-5200
आवक बोरी (ARRIVAL BORI)-1500/2000
सुमेरपुर (SUMERPUR NEW)-4100/4900
आवक बोरी (ARRIVAL BORI)-4000
कोटा नई (KOTA) NEW-4000/4900
आवक बोरी (ARRIVAL BORI)-1500
पुरानी (OLD)- 4700/5100
आवक बोरी (ARRIVAL BORI)-400/500

राज्यवार सरसों इंडिया कुल आवक

राजस्थान (RAJSTHAN)-1,00,000
मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH)-60,000
उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH)-50,000
हरियाणा+पंजाब (HARYANA+PUNJAB)-05,000
गुजरात (GUJRAT)-40,000
अन्य (OTHER)-70,000
पुरानी आवक (OLD ARRIVAL)-2,00,000
कुल आवक (TOTAL ARRIVAL)-5,25,000 बोरी(BAG)

Read Also- किसानों के लिए खुशखबरी! पीएसएस के तहत ₹5440 प्रति क्विंटल में होगी 1.39 लाख टन चने की खरीद

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now