Mustard Price 27 December: सरसों में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी, देखें ताजा भाव

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Aaj Ka Sarso Bhav 27 December 2023: सरसों भाव में आज हफ़्ते के लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी का सिलसिला जारी है। जयपुर में आज बुधवार को सरसों कंडीशन का भाव 25 रुपए तेज होकर 5625/5650 रुपए क्विंटल हो गया। वहीं सरसों ऑइल कच्ची घानी व सरसों ऑइल एक्सपेलर का क्रमश: 10,140/10,150 और 10,040/10,050 रुपए और सरसों खल 2935/2940 रुपए पर स्थिर रहा। देश में आज सरसों की कुल आमदनी 3 लाख बोरी पीरी स्थिर रही।

शमसाबाद आगरा दिग्नेर मस्टर्ड प्राइस 6150 रुपये, अलवर सलोनी का भाव 6050 रुपये और
कोटा सलोनी का भाव -25 रुपये टूटकर 6000 रुपये बोला गया। जबकि गोयल कोटा सरसों का भाव आज 50 रुपये की तेज़ी के साथ 5450 रुपये रहा।

सरसों भाव 27 दिसंबर 2023

मुरैना मंडी
सरसों भाव 5150/5250 +100
आवक बोरी 700 बोरी
सरसों तेल कच्ची घानी 1000+0
सरसों तेल एक्सपेलर 990+0
खल (KHAL)का भाव 2950+0

पोरसा मंडी
सरसों का भाव 5050+25
आवक 200 बोरी

ग्वालियर मंडी
सरसों भाव 5100/5200
आवक बोरी 300/400

सिवानी मंडी
सरसों का भाव 4870
सरसों लेब भाव 5380

दिल्ली मंडी
सरसों का भाव 5425/5475+25
सरसों ऑइल एक्सपेलर 9950+50

चरखी दादरी मंडी
सरसों भाव 5375/5425+25
सरसों ऑइल एक्सपेलर 9800+50
खल भाव 2900+20

आगरा (AGRA) बी.पी (B.P)-5900+50
आगरा (AGRA) शारदा (SHARDA)-5900+50

सरसों (SARSON)
भरतपुर (BHARATPUR)LOCAL-5381+21
आवक (ARRIVAL)-1500/2000
कामां (KAMAN)-5381+21
कुम्हेर (KUMHER)-5381+21
नदबई (NADBAI)-5381+21
डीग (DEEG)-5381+21
नगर (NAGAR)-5381+21
कोटा (KOTA)-5381+21

अलवर (ALWAR)
कंडीशन (CONDITION)-5400
मण्डी (MANDi)-5100/5400+50
आवक (ARRIVAL)-4000 कट्टे (KATTE)
कच्ची-घानी (KACHCHi-GHANi)-10000+100
एक्सपिलर (EXPILOR)-9800+100
खल (KHAL)-2900+0

नेवाई (NEWAI)
सरसों (SARSO)5325
सरसों ऑइल कच्ची घानी 10070+20
सरसों ऑइल एक्सपेलर 9800
खल (KHAL) 2870

इसे भी पढ़े – किसान अलर्ट : गेहूं में येलो रस्ट बीमारी से नुकसान की आशंका, 31 दिसंबर से पहले करवा लें फसलों का बीमा

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now