सरसों की कीमतों ने किसानों की कर दी बल्ले-बल्ले, जाने! क्या है सरसों का रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

लेटेस्ट किसान समाचार : केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों का विरोध पिछले 4 महीने से लगातार जारी है, किसानों की मांग है कि सरकार तीनों बिलों को रद्द करें और न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की लिखित में गारंटी देकर उसे कानूनी रूप प्रदान करें. एक तरफ जहां देश में नये कृषि कानूनों को लेकर सरकारी खरीद एवं निजी खरीद को लेकर बहस छिड़ी हुई है, वहीं दूसरी तरफ सरसों की कीमतों ने यह स्पष्ट कर दिया है, कि यदि किसानों को उनकी फसलों का सही और वाजिब दाम मिलता रहे तो MSP की तरफ भूल से भी नहीं जायेंगे . किसान अपनी फसल को सरकार को बेचने की बजाय निजी क्षेत्र के व्यापारियों को बेचना पसंद करेंगे. किसान सरकार को वही फसल बेचेगा जिसका भाव उसे स्थानीय अनाज मंडियों में एमएसपी मूल्य से कम मिल रहा होगा.

ऐसे में सरकार को किसान को उसकी फसल का सही दाम दिलवाने की दिशा में काम करने की जरूरत है , जिससे की किसान को उसकी लागत का दोगुना मूल्य मिल सके, ताकि किसान के आर्थिक हालात सुधर सकें. अगर तरह से देखा जाए तो किसी भी फसल में किसान को उसकी लागत और मेहनत का पूरा हक़ नही मिला पाता है .

जानकारी के लिए आपको बता दे की इस बार देश में सरसों की बंपर पैदावार होने की उम्मीद लगाई जा रही है, सरसों की अच्छी पैदावार के बावजूद सरसों की कीमतों में जबरदस्त तेजी भी बनी हुई है. सरसों का एमएसपी मूल्य जहां सरकार द्वारा ₹4650 निर्धारित किया गया है, वहीं स्थानीय अनाज मंडियों में इसकी कीमतें वर्तमान में ₹4800 से ₹5800 के बीच कारोबार कर रही है.

सरसों का अब तक का उच्चतम रेट कितना रहा?

राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-Nam) ऑनलाइन पोर्टल के मुताबिक़ 25 मार्च 2021 को चाकसू मंडी (राजस्थान) में सरसों का रेट रिकॉर्ड स्तर 6781 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच गया था .

आइए जाने ! की राजस्थान में हरियाणा की अनाज मंडियों में सरसों का रेट क्या चल रहा है… (27 मार्च)

राजस्थान की मंडियों में सरसों का रेट

मंडी का नाम रुपये/क्विंटल*
श्री गंगानगर5092-5491
नोहर4700-5340
देवली4750-5520
निवाई4625-5800
खैरथल4200-5321
अनूपगढ़5050-5500
टोंक5125-5350
श्रीकरणपुर4775-5468

हरियाणा की मंडियों में सरसों का रेट

मंडी का नाम रुपये/क्विंटल*
रेवाड़ी5,300
भट्टू कलां5070
सिरसा5032
ऐलनाबाद5151
सिवानी5125
हिसार6131
डबवाली5185
बरवाला5200
फतेहाबाद5100

ब्रेकिंग न्यूज़ : हरियाणा: MSP मूल्य पर 01 अप्रैल से फसल खरीद अन्य राज्यों के अपंजीकृत किसानों को नहीं मिलेगी एंट्री

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

1 thought on “सरसों की कीमतों ने किसानों की कर दी बल्ले-बल्ले, जाने! क्या है सरसों का रेट”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now