सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 14 जून: पाम तेल मंदा होने से सरसों, सरसों तेल और खल की कीमतों में गिरावट जारी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 14 जून 2022 : पाम तेल (Palm oil) मंदा होने से सरसों तेल (Mustard oil) में नरमी जारी वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों में कमजोरी से सरसों, सरसों तेल और खल (Mustard Seed Cake) की कीमतों में सोमवार को गिरावट का सिल-सिला जारी रहा। मलेशियाई एक्सचेंज में पाम तेल की कीमतों में मंदी का रुख लगातार चौथे सत्र में जारी रहा।

भारतीय खाद्य तेल बाजार में प्रमुख खाद्य तेलों (Cooking oil) की खुदरा और थोक कीमतों में तेज गिरावट देखी गई। जयपुर के बेंचमार्क बाजार में आज 42 फीसदी कंडीशन्ड सरसों की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 6950-7000 रुपये प्रति क्विंटल (जीएसटी को छोड़कर) रही। सरसों में पिछले सप्ताह से भी गिरावट निरंतर जारी है।

सरसों का तेल एक्सपेलर 16 रुपये की गिरावट के साथ 1421-1422 रुपये प्रति 10 किलोग्राम और कच्ची घानी का भाव भी 16 रुपये की गिरावट के साथ 1431-1432 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर बंद हुआ। सरसों की खली की कीमत 75 रुपये की गिरावट के साथ 2650-2675 रुपये प्रति क्विंटल थी।

देश भर में सरसों की आवक करीब 3.40 लाख बोरी थी, जो पिछले सत्र से 40,000 टन अधिक थी। राजस्थान के प्रमुख बाजारों में 1.70 लाख बोरी सरसों की आवक हुई और सरसों की आवक मध्य प्रदेश में 20,000 बोरी, यूपी में 50,000 बोरी और हरियाणा और पंजाब में 40,000 बोरी, गुजरात में 10,000 बोरी और अन्य बाजारों में 50000 लाख बोरी हुई ।

इसे भी पढ़े : जानिये सरसों ग्वार चना मूंगफली मूंग मोठ धनिया अलसी इत्यादि फसलों के ताजा रेट

मलेशियाई पाम तेल वायदा सोमवार को आरंभिक सत्र के दौरान टूटकर 2 महीने के निचले स्तर पर आ गया इंडोनेशिया द्वारा 11.6 लाख टन टन पाम तेल उत्पादों के निर्यात अनुमति दिए जाने और कच्चे तेल में नरमी के चलते अंतराष्ट्रीय बाजार में खाने के तेल में गिरावट आई है। एशियाई कारोबार के दौरान सीबोट सोयाबीन, सोया तेल और सोयामील की कीमतों में आज 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

व्यापार मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ओके नूरवान ने सोमवार को कहा कि इंडोनेशिया दुनिया के सबसे बड़े पाम तेल उत्पादक का लक्ष्य जुलाई के अंत तक 1 मिलियन टन या अधिक पाम तेल उत्पादों का निर्यात करने का लक्ष्य है। उधर बीजिंग में कोविड-19 के मामलें बढ़ने से भी पॉम तेल की कीमतों में गिरावट को बल मिला है।

ये भी पढ़े : सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट: सरसों भाव में जल्द लौटेगी तेजी, मानसून लगाएगा मंदी पर ब्रेक

कोलकाता पोर्ट 14 जून 2022:

सरसों तेल कच्ची घानी-1490-10
सोया तेल-1500-20
आरबीडी पामोलिन-1435-15
राइस ब्रान क्रूड-1280+0
राइस ब्रान रिफाइंड-1360+0
तिल तेल 3%FFA-1700+0
तिल-7400+0
तिल खल-2800+0
वनस्पति-2285+5

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

1 thought on “सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 14 जून: पाम तेल मंदा होने से सरसों, सरसों तेल और खल की कीमतों में गिरावट जारी”

  1. श्रीगंगानगर में सरसों के भाव 7000 तक कब तक पहुंच सकते हैं जी

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now