ताज़ा खबरें:

MP Kisan Anudan Yojana 2023: कृषि यंत्र स्वचालित रीपर, स्ट्रॉ रीपर एवं श्रेडर/मल्चर पर अनुदान, ये है आवेदन की लास्ट डेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एमपी कृषि यंत्रों पर अनुदान 2023: देश में किसान कृषि कार्यों के लिए महँगे कृषि यंत्रों को कम कीमत पर खरीद सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जाता है। इसके लिए अलग-अलग राज्यों में सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान इन योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सकें इसके लिए समय-समय पर सरकार द्वारा किसानों से अलग-अलग प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन माँगे आमन्त्रित किए जाते हैं। इस कड़ी में हाल ही में मध्यप्रदेश के “किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग” के कृषि अभियंत्रीकरण संचालनालय, द्वारा राज्य में किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए लक्ष्य जारी किए हैं। आइये जाने, कृषि यंत्रों पर अनुदान, आवेदन की अंतिम तारीख़ व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

इन कृषि यंत्रों पर दिया जा रहा है अनुदान

MP Kisan Anudan Yojana: रबी फसलों की कटाई का समय नजदीक आ रहा है, ऐसे में सरकार ने फसल कटाई एवं फसल अवशेष प्रबंधन सम्बंधित कृषि यंत्रों पर अनुदान (Subsidy) देने के लिए लक्ष्य जारी किए हैं। जो इस प्रकार हैं:-

  • स्ट्रॉ रीपर 
  • स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चालित) और
  • श्रेडर/मल्चर

ये है आवेदन करने की लास्ट डेट

मध्यप्रदेश राज्य के किसानों के लिए वर्ष 2022-2023 हेतु दिनांक 25 जनवरी 2023 दोपहर 12 बजे से 01 फरवरी 2023 तक कृषि यंत्र स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चलित ), स्ट्रॉ रीपर एवं श्रेडर/मल्चर के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 02 फरवरी 2023 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 03 बजे प्रदर्शित की जावेगी।

कृषि यंत्रों पर कितना अनुदान दिया जाएगा

मध्यप्रदेश में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है। इसमें किसान जो कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान ई- कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।

ये भी जाने : Agri Drone Subsidy 2023: किसानों को मिलेंगे 1500 कृषि ड्रोन, जाने कितनी मिलेगी सब्सिडी

किसानों को कृषि यंत्र के लिए डिमांड ड्राफ्ट (DD) जमा करना होगा 

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को स्वयं के बैंक खाते से निम्नानुसार धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा। अलग-अलग कृषि यंत्रों के लिए किसानों को इतनी धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना होगा :-

कृषि यंत्रडिमांड ड्राफ्ट (धरोहर राशि)
स्ट्रॉ रीपर10,000 रूपये
स्वचालित रीपर / ट्रेक्टर रीपर5,000 रूपये
श्रेडर मल्चर5,000 रूपये

नोट :- पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा। 

अनुदान पर कृषि यंत्र लेने हेतु यहाँ करें आवेदन

मध्यप्रदेश के किसान राज्य में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब्सिडी) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें की आवेदन अप्लाई करते समय किसान के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP “वन टाइम पासवर्ड ” भेजा जाएगा इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास अवश्य रखें।

अनुदान स्कीम की और अधिक जानकारी के लिये किसान अपने ज़िले के कृषि विभाग या कृषि यंत्री कार्यालय में सम्पर्क करें या कृषि अभियांत्रिकी संचनालय के अधिकारी पोर्टल https://dbt.mpdage.org/ पर विज़िट करें ।

स्वचालित रीपर, स्ट्रॉ रीपर एवं श्रेडर/मल्चर पर अनुदान के लिए यहाँ आगे दिये लिंक पर क्लिक करें :- सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें

मध्य प्रदेश में कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख कितनी है?

एमपी के इच्छुक किसान कृषि अभियंत्रीकरण राज्य योजना वर्ष 2022-23 के तहत स्वचालित रीपर, स्ट्रॉ रीपर एवं श्रेडर/मल्चर कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए dbt.mpdage.org पोर्टल पर 1 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now