ताज़ा खबरें:

Mosam ki Jankari: आगामी 3 दिनों में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार, देखें मौसम का पूर्वानुमान

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Mosam ki Jankari 2 february 2024: श्रीगंगानगर में गुरुवार को दिनभर धूप निकालने से तापमान में हल्की वृद्धि होने से लोगों को ठंड से निजात मिली और मौसम सुहावना बना रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी शुक्रवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा ।

क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर आगामी 3 दिन तक रहेगा। इससे कारण इन तीन दिनों में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है ।

क्षेत्र में कल सुबह हल्की बादलवाही देखी गई । क़रीब ग्यारह बजे तक बादल छंट गए व धूप निकालने से मौसम सुहावना बना रहा। शाम को 5 बजे के बाद धूप का प्रभाव कम होने के साथ ही सर्दी का प्रभाव बढ़ना श़ुरू हो गया।

आज से प्रदेश में होगा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

Weather Forecast जयपुर के मौसम विभाग द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ आज यानी शुक्रवार 2 फरवरी से परदेश में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसका प्रभाव आगामी तीन दिनों तक जारी रहेगा। इससे अलग-अलग क्षेत्रों में मेघ गर्जना के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना रहेगी।

5 फरवरी से फिर से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 21.6 व न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

पूर्व राजस्थान में कैसा होगा मौसम

राज्य के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से में 2-5 फरवरी के दौरान बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि की संभावना है ।

2 फरवरी- मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

3 फरवरी- जयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन की साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

4 फरवरी- जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिस होने और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली और ओलावृष्टी होनी की संभावना है।

5 फरवरी- भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

IMD Jaipur Mousam Update 2 Feb 2024

ये भी पढ़े – Agriculture Budget 2024: किसानों को क्या मिला बजट में, क्या पीएम किसान की राशि बढ़ी? कृषि बजट में बढ़ोतरी, जानें सब कुछ

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now