मूँग साप्ताहिक रिपोर्ट (18 सितम्बर 2023): बीते सप्ताह सोमवार को दिल्ली मंडी में बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन-8850/8900 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम-8850/8900 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग सिमित रहने से मिलाजुला रूख रहा। मूंग में सप्ताह के दौरान काफी उथल-पुथल भरा रहा।
दिल्ली में राजस्थान मूंग 8600 तक निचले स्तर पर जाकर सप्ताह के अंत में 8900 पर बंद हुआ। दरअसल मूंग आयात खुलने की अफवाह से बाजार कमजोर हुआ था। जानकारी के अनुसार अभी मूँग आयात खुलने की संभावना काफी कम है। जिसके बाद मिलर्स की ग्राहकी निकली।
इस बीच राजस्थान में बारिश से कटाई करके खेत और खलिहान में रखी मूंग फसल को नुकसान होने की रिपोर्ट देश में इस साल मूंग की फसल कमजोर है और जो है वह राजस्थान और फिर सरकार के पास है।
ये भी पढ़े : सरसों की उपलब्धता कम होने और मिलों की मांग निकलने से बीते सप्ताह सरसो काम्प्लेक्स में सेंटीमेंट मजबूत
कर्नाटका में मूंग ऊंचा भाव होने के कारण वहां के कारोबारी राजस्थान का मूंग खरीदी कर रहे है। महाराष्ट्र में मूंग के भाव क्वालिटी अनुसार 9000-11100 और कर्नाटक में 9500-12000 तक कारोबार हो रहा है। राजस्थान में नया मूंग क्वालिटी अनुसार 7500-8500 की रेंज में व्यापार हो रहा है।
मूंग सप्लाई डिमांड
मूंग का पाइपलाइन लगभग खाली मिलर्स और स्टॉकिस्ट के पास स्टॉक कमजोर है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और अन्य दक्षिण भारत के राज्यों में भी मूंग की फसल कम है। ऐसे में आने वाले दिनों में राजस्थान मूंग की चौतरफा मांग रहेगी सरकारी स्टॉक में मूंग का स्टॉक अभी है लेकिन उनकी बिक्री बहुत धीमी है।
देश में प्रति वर्ष मूंग की खपत 24 लाख टन के आसपास रहने का अनुमान है। देश में मूंग का एमएसपी 8558 रुपये प्रति क्विंटल है। राजस्थान में मूंग के दाम गिरे तो किसान की बिकवाल कमजोर पड़ सकती है। मूंग का सप्लाई डिमांड देखते तो भविष्य में बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है। दिल्ली मूंग जो अभी 8900 है नीचे में 8500 का सपोर्ट और ऊपर में 10000+ का लक्ष्य।
ये भी जाने : दिल्ली मंडी (18 सितंबर 2023) मूंग में 200 रुपए का उछाल, चना मोठ भी तेज, गेहूं मंदा, जाने क्या खुले आज के भाव
डिस्क्लेमर : उपरोक्त बाजार भाव रिपोर्ट व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित आकड़ों के आधार पर प्रकाशित की गई है, कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। कीमतों में बदलाव संभव है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।