मूंग का बड़ा स्टॉक और आवक नहीं होने से भविष्य मजबूत, मूंग साप्ताहिक रिपोर्ट 18 मार्च

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

मूंग साप्ताहिक रिपोर्ट 18 मार्च : ईमंडी रेट्स के अनुसार पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन 7600/9100 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 7700/9200 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग बनी रहने से +100 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, मूंग में बीते सप्ताह के दौरान मजबूती का रुख दर्ज किया गया।

– मूंग की सप्लाई दिन प्रति दिन टाइट हो रही और जो की मांग की पूर्ति के लिए काफी नहीं।
– नाफेड के टेंडर में क्वालिटी हल्की होने से मिलर्स की खरीद दिलचस्पी कम।
– राजस्थान से अब दिल्ली काफी सिमित मात्रा में और अधिकतर मीडियम क्वालिटी मूंग ही मिल रहा।
– राजस्थान में भी अब मूंग का बड़ा स्टॉक और आवक नहीं होने से भविष्य मजबूत दिख रहा है।

नाफेड स्टॉक अनुमान मूंग

  • नाफेड के पास लगभग 4.00-4.25 लाख टन मूंग स्टॉक अनुमान।
  • सबसे अधिक स्टॉक 3.25-3.75 लाख टन मध्य प्रदेश में, जबकी बाक़ी का स्टॉक राजस्थान में बताया जा रहा है।
  • रबी मूंग बोआई कमजोर है और बड़े फसल की अभी उम्मीद नहीं।
  • मध्य प्रदेश में चना की कटाई और फिर बारिश से ग्रीष्मकालीन मूंग की बोआई में देरी हो सकती है।
  • नाफेड मूंग स्टॉक की क्वालिटी हल्की होने से टेंडर में कम लेवाल विदेशों से मूंग आयात प्रतिबंधित होना भी मूंग के लिए पॉजिटिव।
  • सकारत्मक कारणों को देखते हुए मूंग में मजबूती की संभावना।
  • दिल्ली मूंग (राजस्थान) जब तक 8800 के ऊपर बाजार मजबूत। दिल्ली मूंग 10000 का लक्ष्य प्राप्त होने का अनुमान।

मूंग भाव 18 मार्च 2024
राजस्थान (RAJ.) लाइन में आज सुबह मूंग का भाव +25 रुपये की तेजी के साथ 9225 रुपये पर खुला। मौजूदा स्थित को देखते हुए जल्द ही मूंग का भाव 10 हजार के आकड़े को पार कर जायेगा।

(Disclaimer- यहां प्रकाशित रिपोर्ट व्यापारियों की जानकारी के मुताबिक दी गई है। व्यापार अपने विवेक से करें )

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now