मूंग व मटर में मांग के चलते तेजी जारी, मसूर में मंदा, देखें साप्ताहिक तेजी मंदी की ताजा रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

मूंग साप्ताहिक रिपोर्ट ३० अक्टूबर २०२३: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन -8500/25 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम -8625/50 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग बनी रहने से +125 रुपए प्रति कुंतल की मजबूत दर्ज हुआ।

मूंग बाजार पीछे 2-4 सप्ताह से उतार-चढ़ाव के साथ कमजोर रहा है। राजस्थान में नए मूंग की अच्छी आवक के कारण बाजार पर दबाव रहा। मार्कफेड बल्क टेंडर और नाफेड टेंडर बिक्री से भी भाव पर दबाव रहा, हालांकि अब मूंग की आवक राजस्थान में कमजोर पड़ने लगी है। अन्य राज्यों में मूंग की फसल इस वर्ष काफी कमजोर होने आवक अब काफी कम है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजस्थान में 1 नवंबर से मूंग की समर्थन मूल्य पर सरकारी ख़रीद शुरू होगी।

ये भी जाने : साप्ताहिक तेजी मंदी 30 अक्टूबर: सरसों की मांग सिमित रहने से मिलाजुला रूख, देखें मार्केट आउटलुक

मसूर सप्ताहिक रिपोर्ट:

पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार कटनी मसूर 6500/25 रुपये पर खुला था ओर शनिवार 6500 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान कटनी मसूर व मसूर दाल मे मांग न रहने से -25 रूपये प्रति कुंटल की गिरावट दर्ज की गई, मसूर बाजार में पिछले 4-6 सप्ताह से घटबढ़ का रुख दिखाई दे रहा है। मसूर में बीच बीच में छिटपुट तेजी का माहौल बनता है लेकिन ऊपर में कमजोर मांग से बाजार टिक नहीं पा रहा। फिलहाल देशी मसूर का स्टॉक कम है। लेकिन सस्ते और पर्याप्त इम्पोर्टेड स्टॉक से कड़ी टक्कर मिल रही सरकार द्वारा बफर स्टॉक के लिए बड़ी मात्रा में मसूर खरीदी करने के बावजूद भाव को सपोर्ट नहीं मिल रहा।

मसूर की बिजाई शुरू हो चुकी है। देश में सबसे अधिक मसूर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और राजस्थान के कुछ हिस्सों में होता है।मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में मसूर की बोआई कुछ 10% कम हो सकती है। बोआई कम होने का प्रमुख कारण कई अन्य जिंसों के अच्छे भाव और मसूर की तुलना में बेहतर यील्ड प्रमुख कारण है।

अंतराष्ट्रीय बाजार
सप्ताह के दौरान ऑस्ट्रेलिया और कनाडा मसूर के दाम में रही कमजोरी ऑस्ट्रेलिया कनाडा में मसूर की अच्छा उत्पादन का अनुमान है; जबकि कनाडा में उत्पादन कमजोर रहने का अनुमान।

मसूर भविष्य
सभी फसलों की जलवायु परिवर्तन के कारण काफी अनिश्चित हो गई है। इसबीच तुवर के रिकॉर्ड भाव के कारण मसूर की खपत आगे अच्छी रहने की संभावना यदि अगला तुवर उत्पादन कमजोर हुआ तो सस्ते विकल्प के रूप में मैसूर की मांग बढ़नी तय वर्तमान भाव में मसूर में जोखिम हमें कम नजर आता और खरीदी की जा सकती है। कटनी मसूर 6400 के नीचे जाने की उम्मीद कम 6800 के ऊपर भाव में अच्छी तेजी की संभावना।

मटर सप्ताहिक रिपोर्ट ३० अक्टूबर २०२३

पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार कानपुर मटर यूपी-5500/50 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम कानपुर मटर-5600 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मटर मे मांग बनी रहने से +50 रूपए प्रति कुंटल की मजबूत दर्ज हुआ।

मटर में लगातार चौथे सप्ताह मजबूती का दौर रहा घरेलू खपत क्षेत्रों से मटर में अच्छी हुई है। मटर का स्टॉक मजबूत हाथों में और मंडियों में आवक सिमित है। खरीफ फसल जैसे की सोयाबीन, मूंगफली, उड़द की आवक आने से मटर की आवक काफी कम है। मटर में मजबूती जारी रहने की संभावना त्योहारी सीजन को देखते हुए अच्छी मांग दिवाली के बाद शादियों का सीजन भी मटर की मांग रहेगी। इस बीच मटर का क्षेत्रफल बढ़ने की संभावना; जिससे मटर की बीज की मांग अच्छी है। कानपूर मटर अब 5200 का मजबूत सपोर्ट, जबकि ऊपर में 6000-6200 का रेजिस्टेंस।

ये भी पढ़े : गेहूं का बाजार पॉजिटिव जोन में, देखें साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट (30 अक्टूबर)

डिस्क्लेमर : उपरोक्त बाजार भाव रिपोर्ट व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित आकड़ों के आधार पर प्रकाशित की गई है, कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। कीमतों में बदलाव संभव है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment