मूंग की कीमतों में बीते हफ्ते रही गिरावट, देखें साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

मूंग साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 23 अक्टूबर 2023: पिछले सप्ताह यानी सोमवार को दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन 8675/8700 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 8600 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग न रहने से -100 रुपए प्रति कुंतल की गिरावट दर्ज की गई । मूंग बाजार पीछे 2-4 सप्ताह से उतार-चढ़ाव के साथ कमजोर रहा है।

राजस्थान में नए मूंग की अच्छी आवक के कारण बाजार पर दबाव रहा। मार्कफेड बल्क टेंडर और नाफेड टेंडर बिक्री से भी भाव पर दबाव रहा। हालांकि अब मूंग की आवक राजस्थान में कमजोर पड़ने लगी है। अन्य राज्यों में मूंग की फसल इस वर्ष काफी कमजोर होने आवक अब काफी कम है।

  1. मूंग के दाम में यहां से तेजी की सभावना
  2. मूंग में आगे अच्छी मांग का समय रहने की उम्मीद
  3. मंडियों में गिरती आवक
  4. कमजोर उत्पादन के कारण लगभग सभी राज्यों में मूंग का स्टॉक काफी कम
  5. नाफेड के पास अब काफी कम मूंग स्टॉक
  6. मार्कफेड के पास मूंग है, लेकिन छोटे दाना का अधिक माल
  7. अच्छी क्वालिटी मूंग की आगे बड़ी कमी होगी
  8. अधितर मिलर्स के पास सिर्फ जरुरत अनुसार स्टॉक
  9. मूंग के अच्छे भाव मिलने से किसान माल रख नहीं रहा
  10. मार्च-अप्रैल के पहले मूंग की कोई बड़ी फसल नहीं
  11. बीच में गुजरात, एमपी, ओडिशा की फसल; लेकिन पर्याप्त नहीं
  12. दिल्ली मूंग (अभी 8675) के अब 8500 के निचे जाने की उम्मीद कम
  13. बाजार के जानकारों के मुताबिक़ दिसंबर-फरवरी के बीच दिल्ली मूंग ऊपर में 9500 का लक्ष्य दिख सकता है।

ये भी पढ़े : सरसों में तेजी जारी, आने वाले दिनों में क्या रहेगी चाल? देखें साप्ताहिक तेजी मंदी की रिपोर्ट

डिस्क्लेमर : उपरोक्त बाजार भाव रिपोर्ट व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित आकड़ों के आधार पर प्रकाशित की गई है, कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। कीमतों में बदलाव संभव है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment