Wheat Price: गेहूं आज का मंडी भाव (2 मई 2023), देखें ताजा बाजार रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

पंजाब की मंडियों से गेहूं के उठाव की गति धीमी पंजाब की मंडियों में इस बार पिछले साल के मुकाबले गेहं की अधिक आवक एवं खरीद हो रही है लेकिन खरीदे गए माल के उठाव की गति सुस्त होने से मंडियों में इसका अम्बार लगा हुआ है। इससे किसानों को वहां अपने गेहूं का नया स्टॉक उतारने में भारी कठिनाई होने लगी है।

पंजाब मंडी बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि इस बार 29 अप्रैल तक राज्य की मंडियों में कुल 108.18 लाख टन गेहूं की आवक हुई जिसमें से 104.10 लाख टन की खरीद सरकारी एजेंसियों दवारा तथा शेष 4.08 लाख टन की खरीद व्यापारिक फर्मों दवारा की गई।

इस खरीदे गए गेहूं के 47 प्रतिशत भाग का उठाव हो गया जबकि शेष 53 प्रतिशत स्टॉक मंडियों में ही पड़ा हुआ था। चूंकि एकाएक इस अनाज की आपूर्ति बढ़ गई जबकि परिवहन वाहनों एवं श्रमिकों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हुई इसलिए गेहूं का उठाव अपेक्षित तेज गति से नहीं हो सका।

मंडी बोर्ड के मुताबिक पंजाब के माझा संभाग के चार जिलों- तरन तारन, अमृतसर, गुरदासपुर एवं पठानकोट तथा दोआब संभाग के नवां शहर, होशियारपुर, जालंधर तथा कपूरथला जिलों में गेहं का भारी स्टॉक विभिन्न मंडियों में पड़ा हुआ था।

इस बीच मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में भी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है। चूंकि पंजाब की मंडियों में खुले आसमान के नीचे गेहूं का विशाल स्टॉक रखा हुआ है इसलिए बारिश होने पर उसे काफी नुकसान पहुंच सकता है।

सामान्यतः राज्य की मंडियों से रोजाना 4.50-5.00 लाख टन गेहूं का उठाव हो रहा है जबकि 29 अप्रैल तक वहां 50 लाख टन से अधिक गेहूं का स्टॉक पड़ा हुआ था जिसके कुल उठाव में 10-15 दिनों का समय लग सकता है। इस बीच होने वाली बारिश गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।

Read Also: सरसों भाव में लगातार दूसरे दिन 100 रुपये की तेजी, देखें आज के भाव (2 मई 2023)

गेहूं का मंडी भाव 2 मई 2023

आइये जाने, हाज़िर कृषि उपज मंडियों में गेहूं का न्यूनतम और अधिकतम बोली भाव क्या चल रहा है।

गेहूं फ्लौर मिल (WHEAT FLOUR MILL)

  • संभाजी नगर (SAMBHAJI NAGAR)-₹2420
  • अहमदनगर (AHMADNAGAR)-₹2440/2480
  • लोनंद (LONAND)-₹2450
  • सतारा (SATARA)-₹2460/2490
  • हेदराबाद (HYDERABAD)-₹2500/2720
  • बेंगलुरु (BANGLORE)-₹2570/2750
  • कोइम्बटोरे (COIMBATORE)-₹2630
  • सालेम (SALEM)-₹2650
  • इरोड (ERODE)-₹2620/2650
  • मैसूर (MYSORE)-₹2600
  • टुमकुर (TUMKUR)-₹2530/2620
  • जालना (JALNA)-₹2200 (CC)

बारां मण्डी में गेहूं आवक लगभग 25000 कट्टे
Lustar ₹2025/2075/
मिल क्वॉलिटी ₹2075/2100/
ITC टुकड़ी ₹2120/2160/
एवरेज टुकड़ी ₹2180/2350/2400/
Best टुकड़ी ₹2400/2550

राजकोट (RAJKOT)
गेंहू(WHEAT)-2000/2800+0
आवक(ARRIVAL)-2000

अलीराजपुर (ALIRAJPUR)
गेंहू (WHEAT) 2100

जोबट (JOBAT)
गेंहू (WHEAT) 2100

अकोट (AKOT)
गेंहू (WHEAT) ₹1800/2150
आवक (ARRIVAL) 900

पिपरीया (PIPARIYA)
गेहूँ (WHEAT)-₹2000/2250+0
आवक (ARRIVAL)-20000

अलवर (ALWAR)
गेहूँ (WHEAT)-₹2080/2200+0
आवक (ARRIVAL)-3000

बीकानेर (BIKANER)
गेहूँ (WHEAT)-₹2000/2300
आवक (ARRIVAL)-3000

देवास (DEVAS)
गेहूँ मिल (MILL)-₹1900/2150
लोकवान (LOKWAN)-₹2175/2200
बेस्ट-क्वालिटी (BEST-QUALITY)-₹2300/2600
आवक (ARRIVAL)-11000

सिरसा मंडी
गेहूं 2000-2050 Pvt
गेहूं 2125 Govt

छत्तीसगढ़ गेंहू
राजनंदगाँव अमित 2210
श्री राम 2220
पुरी.2220
सलुजा 2215
आशीष 2220
कमल.2200
दुर्ग श्रीजी 2285
आशीष 2275
ओम श्री 2265
जय श्री 2265
ADMF 2290
ललवानी 2275
TCI 2280
ओम फुड 2285
राकेश 2265
रायपुर राधा 2260
SAKHHI 2275
श्याम.2245
अनील 2255
गेंहू
यूनियन सतना ₹2160
कटनी ₹2170
गोपाल ₹2170
केवलानी ₹2155
रीवा ₹2120 net

कटनी गेंहू
श्रीराम ₹2150
आशीष ₹2140
UNIM ₹2170
श्याम ₹2160
गोपाल ₹2160

रीवा गेंहू
श्रीराम ₹2130
श्याम ₹2140
शोहम ₹2125
ललवानी ₹2135
काशी ₹2145
अदिति ₹2150
गोपाल ₹2130

सतना गेंहू
यूनियन ₹2180
श्याम ₹2160
विनय ₹2170
अग्रवाल ₹2175
सांई राम ₹2165
ओम फुड ₹2170

बिलासपुर गेंहू
JD ₹2251
शारदा ₹2251
अंकित ₹2250
दिपक ₹2260
राम अग्री ₹2250
श्याम ₹2255

इसे भी देखें : Retirement Plan: इस सरकारी पेंशन स्कीम में निवेश से हर महीने मिलेंगे 11 हजार रुपये

Disclaimer:

Gehu ka Mandi Bhav Today Net 2 May 2023 : उपरोक्त मंडी भाव व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव (Mandi Bhav), कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं , लेटेस्ट किसान समाचार के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now