Mandi Bhav: आज सोमवार को बड़ी इलायची के प्राइस में उछाल दर्ज किया गया । प्रमुख उत्पादक केन्द्रों पर स्टॉक (stock) की कमी के चलते खपत केन्द्रों पर माल की सप्लाई प्रभावित होने से कीमतों में तेजी आई है। वहीं दूसरी तरफ आने वाली फसल की स्थिति भी अच्छी नहीं होने के समाचार मिल रहे है।
बाजार में बड़ी इलायची की कीमत की बात करें तो आज दिल्ली बाजार में बड़ी इलायची झुन्डीवाली का भाव 1540 से 1550 रुपए जबकि मीडियम क्वालिटी का रेट 1570 से 1570 रुपए प्रति किलो का दर्ज किया गया ।
सिलीगुड़ी में नेपाल टाप का भाव 1525 रुपए एवं स्योर फार स्योर का भाव 1700 रुपए प्रति किलो पर बोला गया ।
बाजार के जानकारों के मुताबिक़ स्टॉक की कमी के चलते अभी आनी वाले दिनों में बड़ी इलायची की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है। वहीं नए माल की आवक अगस्त-सितम्बर महीने में शुरू होगी।