केन्द्र सरकार द्वारा जारी साल 2025 में एथेनॉल प्लांटों पर दी गई विज्ञप्ति का रूमर सोशल मीडिया में फैलने से मक्का (Maize) की डिमांड बढ़ी । स्टॉकिस्टों और एथेनॉल प्लांट वालों की डिमांड आने से मक्का के भाव तेज रफ्तार से बढ़ गये। हाल-फिलहाल इन बढ़े हुए भावों पर कैटल फीड मिलों की डिमांड दिन प्रतिदिन कमजोर पड़ने लगी है।
अब कैटलफीड मीलो का रूझान DDS यानी ऐथनाल प्लांटों में बचे वैस्ट की और बढ रहा है और यह DDS अच्छी प्रोटीन युक्त व भरपूर पोस्टीक हैं, क्योंकि मक्का की जगह चावल बाजरा मक्का से बना DDS में दुसरी पशुओं के खाने वाले केटलफीढ आईटम गेहूं तारामीरा सोयाबीन अरहर चना दूसरी केटलफीढ के रिजैक्सन बहुत आसानी से मिक्सिंग हो जाते है।
मक्का के भाव जो हाल-फिलहाल पैदावार वाली मंडियों में 2080 से 2100 रुपए प्रति क्विंटल के बीच क्वालिटी के अनुसार रैक पॉइंट मध्यप्रदेश में पर बिक रहा हैं। इस बढ़े हुए भावों में स्टॉक में लगी मक्का की मुनाफावसूली करनी चाहिए।
मक्का में ज्यादा तेजी नहीं लगती, हाल-फिलहाल हाजिर में हरियाणा पंजाब पहुंच में क्वालिटी अनुसार मक्का 2420 से 2430 रुपए के बीच बिक रही है।
मक्का की नई फसल मार्च में वैस्ट बंगाल व आसम और अप्रैल में बिहार की फसल आने में दो महीने का समय शेष है। इस खरीफ़ सीजन की पैदावार भी बहुत जोरदार आई थी जिसका भारी भरकम्प स्टॉक मध्यप्रदेश और राजस्थान के वेयरहाउसो में पड़ा हुआ है। ऐसे माहौल और वेयरहाउस व प्राईवेट गोदामों में लगे स्टॉक का माहौल को देखते हुए मक्का में आगे आने वाले दिनों में ज्यादा तेजी नहीं लग रही। इसलिए कारोबारी मक्का के बढ़े हुए भावों में मुनाफा वसूली बराबर करनी चाहिए।
बाजरा बाजार भाव तेजी-मंदी
पिछले हफ्ते में मक्का के भाव तेज होने से पोल्ट्री फीड व ऐथनाल बनाने वाली फैक्ट्रीया की बाजरा में लिवाली आने से इस हफ्ते बाजरा में 40 से 60 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है। जो बाजरा भरतपुर राजस्थान का हरियाणा पंजाब पोल्ट्री फार्म पहुंच में 2330 रुपए में बिक रहा था उसके भाव 2380 से 2400 रुपए प्रति किव्टल दूरी के हिसाब से बिक गया है। इस हफ्ते के पिछले दो दिनों बाजरा का भाव ठहर गया हैं ।बाजरा पैदावार वाली मंडियों में बाजरा 2090 से 2100 रुपए क्वालिटी के अनुसार बाजरा बिक रहा है। अगले दिनों में मकर संक्रान्ति के बाद बाजरा में डिमांड कमजोर होने से बाजरा में आगे ज्यादा तेजी नहीं लग रही। इन बढ़े हुए भावों में स्टाक में रखे बाजरा की मुनाफावसूली करनी चाहिए।
नोट – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।