Krishna Janmashtami ki Hardik Shubhkamnaye 2023: प्रत्येक वर्ष भारत में जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। इस पर्व का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है। इस दिन को हिन्दू धर्म के भगवान् श्री कृष्णा के जन्म दिवस की ख़ुशी में मनाया जाता है।
इसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे – कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्री कृष्ण जयंती, श्री कृष्णा जयंती आदि। इस पर्व पर बहुत से हिन्दू धर्म के अनुयाई व्रत रखते है ताकि वे भगवान् कृष्ण को प्रसन्न कर सके।
आज के इस पोस्ट में हम आपको Krishna Janmashtami ki Hardik Shubhkamnaye, krishna janmashtami images hd, janmashtami wishes in english, happy janmashtami wishes, happy janmashtami 2023, janmashtami photo gallery, quotes on janmashtami in hindi, krishna janmashtmi quotes in hindi, आदि की जानकारी विशेस हिंदी में, एसएमएस, स्टेटस आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं। आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं! Janmashtami Wishes 2023
Krishna Janmashtami ki Hardik Shubhkamnaye 2023
सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान श्रीकृष्ण की असीम कृपा सदा बनी रहे।
KrishnaJanmashtami .
हरे कृष्णा🙏🏼
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं…

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी शुभकामनाएं…
पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये…
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें .
हैप्पी जन्माष्टमी…

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
नन्द के घर आनन्द भयो,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,
हैप्पी जन्माष्टमी….
Happy Krishna Janmashtami Wishesh In English

Janmashtami is a symphony of devotion that reminds us of the magic of divine love, child-like purity and faith. Happy #KrishnaJanmashtami
May Lord Krishna’s blessings bring happiness and prosperity in your life. Wishing you all a very Happy Janmashtami!
On the auspicious occasion of Janmashtami, we are sending warm wishes to our valued travellers . May you have a prosperous and happy year ahead.
On this Janmashtami, may Lord Krishna’s blessings shower upon you and your loved ones. Wishing you a blissful day!