पीएम किसान योजना लेटेस्ट न्यूज़ : पिछले काफी समय से कुछ किसान संगठन एवं कृषि विशेषज्ञ के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) की रकम बढ़ाने को लेकर की जा रही मांग पर केंद्र सरकार अपना रुख साफ़ करते हुए कहा की योजना के तहत सालाना मिलने वाली राशि में फिलहाल किसी प्रकार की कोई वृद्धि नही की जायेगी। फिलहाल किसानों को पहले की तरह ही सालाना 6000 रुपये की रकम मिलेगी। जानकारी के लिए आपको बता दे की किसान संगठन इसमें वृद्धि करके 24 हजार रुपये करने की मांग कर रहे थे।
विभिन्न मिडिया चैनलों पर दावे किये जा रहे थे की आने वाले दिनों में पांच राज्यों में चुनाव होने है और साथ ही केंद्र सरकार से किसानों की नाराजगी भी चल रही है, तो ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान योजना की रकम में बढ़ोत्तरी करके किसानों को भुनाने का प्रयास कर सकती है। लेकिन दसवीं किस्त आने से पहले सरकार ने रकम बढ़ोतरी पर अपना रुख साफ़ कर उन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 में किसानों को डायरेक्ट सहायता देने के लिए इस प्रधानमंत्री किसान योजना की शुरुआत की थी। इससे पहले किसी भी सरकार से आजादी के बाद से अब तक कभी भी किसानों की सीधी नगद मदद नहीं की थी। योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 9 किस्त जारी की जा चुकी है और इन नौ किस्तों में देश के तक़रीबन 11.37 करोड़ किसानों को इस स्कीम के तहत 1.58 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।
इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने यह भी कहा है कि भूमिहीन खेतिहर मजदूरों और बटाईदारों को इस योजना में शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। योजना का लाभ भूमिधारक किसानों (Farmers) को ही मिलेगा। उस पर भी शर्त यह कि राज्य सरकार उसे किसान मानकर वेरिफाई करे, क्योंकि राजस्व राज्य का विषय है।
ये भी पढ़े : पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब e-KYC पूरी किए बिना नहीं आएगी 2000 रुपये की अगली किस्त
इन्होने दिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रकम वृद्धि के सुझाव
- Rashtriya Kisan Progressive Association (RKPA) के अध्यक्ष विनोद आनंद ने योजना की राशि को 6000 से बढ़ाकर 24,000 रुपये करने की मांग की ।
- स्वामीनाथन फाउंडेशन (M. S. Swaminathan Research Foundation (MSSRF)) ने भी पीएम किसान स्कीम की राशि को 15,000 रुपये सालाना करने का प्रस्ताव भेजा था ।
- SBI के ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्या कांति घोष ने पीएम किसान की रकम को 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये करने का सुझाव दे चुके हैं ।
- किसान शक्ति संघ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने भी सालाना 24,000 रुपये यानि हर माह 2000 रुपये करने की मांग की है।
क्या पीएम किसान योजना की रकम बढ़ोतरी करेगी केंद्र सरकार ?
जी नहीं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की रकम नहीं बढ़ाएगी केंद्र सरकार, फिलहाल किसानों को सालाना 6000 रुपये ही मिलेंगे.
Web Title: Know, what did the central government say on the demand of farmer organizations to increase the amount of PM Kisan Yojana?