जयपुर मंडी 28 सितंबर 2024: पैदावार कम होने की आशंका से ग्वार सीड में मजबूती, सरसों सीड में तेजी जारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Jaipur Mandi Bhav 28 September 2024: पैदावार कम होने की आशंका से शुक्रवार को जयपुर मंडी में ग्वार सीड 75 रु. तथा ग्वारगम 250 रु. क्विंटल मजबूत हो गया।

वहीं, आयातित खाद्य तेल में तेजी रहने से सरसों मिल डिलीवरी 25 रु. क्विंटल और चढ़ गई, हालांकि सरसों कच्ची घाणी तेल पूर्व स्तर पर रहा। कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल 200 तथा सोया रिफाइंड तेल 50 रु. महंगा हो गया। सामान्य कारोबार से अनाज, चना व दाल-दलहन तथा चीनी के भावों में बदलाव नहीं हुआ।

जयपुर मंडी 28 सितंबर 2024

ग्वार व ग्वारगम का भाव : ग्वार जयपुर लाइन 5575-5650 रु., ग्वारगम जोधपुर 11600 रु. प्रति क्विंटल का रहा ।

अनाजों का दाम

फसलेंन्यूनतम रेट (रु./क्विं.)अधिकतम रेट (रु./क्विं.)
गेहूं मिल डिलीवरी28252850
गेहूं दड़ा28002810
जौ लूज22002300
मक्का लाल27002800
बाजरा23002400
ज्वार पीली29003000

दाल-दलहन के भाव : मूंग मिल डिलीवरी 7000-7500 रु. , मोठ 5700-6200 रु. , चौला 8000-8500 रु. , उड़द 8000-8500 रु. , चना जयपुर लाइन 7900-8100 रु. , मूंग मोगर 9500-10500 रु. , मूंग छिलका 8500-9500 रु. , उड़द मोगर 11000-13000 रु. , अरहर दाल 13000-15000 रु. , चना दाल मीडियम 9000-9050 रु. , चना दाल बोल्ड 9750-9800 रु. प्रति क्विंटल।

गुड़-चीनी का रेट : चीनी 4070-4300 रु., गुड़ 4350-4450 रु. प्रति क्विंटल (टैक्स पेड)।

तेल-तिलहन का रेट : सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 7050-7055 रु. , सरसों कच्ची घाणी तेल 14500 रु. , कांडला पोर्ट पाम ऑयल 13000 रु. , कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 12350 रु. , कोटा सोया रिफाइंड 12800 रु. , मूंगफली तेल बीकानेर 14400 रु. प्रति क्विंटल।

इसे भी पढ़े 👉 Kapas Rate: स्पिनिंग मिलों की खरीद कमजोर होने से गुजरात सहित उत्तर भारत में कॉटन में गिरावट

इसे भी पढ़े 👉 खुशखबरी : पीएम किसान की 18वीं किस्त जारी होने की तारीख हो गई कंफ़र्म, जाने पूरी डिटेल

Disclaimer : यहां दिए गए फसलों के रेट व्यापारियों ( Broker ) व अन्य स्रोतों के मुताबिक उपलब्ध कराए गए हैं। भाव में क्वालिटी अनुसार मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now