नई दिल्ली: देश के करोड़ों किसानों को पिछले कई दिनों से पीएम किसान की 18वीं किस्त के 2000 रुपये का बड़ी बेसब्री से इंतजार था , जो अब कुछ ही दिनों में पूरा होने वाला है। जी हाँ PM Kisan लाभार्थियों के लिए ये एक अच्छी खबर है। दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं जारी करने की आधिकारिक तारीख का ऐलान हो चुका है।
18वीं किस्त कब आएगी 2024 में?
Date of 18th installment of PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर 18वीं किस्त जारी करने को लेकर घोषणा कर दी गई है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी योजना की 18 वीं किस्त का पैसा किसानों के बैंक खातों में 5 अक्टूबर, 2024 जारी करेंगे।
इन किसानों को नहीं मिलेगा 18वीं किस्त का पैसा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का पैसा देश के तक़रीबन 10 करोड़ किसानों को मिलेगा। लेकिन जिन किसानों की पीएम किसान की केवाईसी (eKYC) नहीं करवा रखी उन्हें इस योजना के लाभ से वंचित रखा जायेगा। ऐसे में यदि आपने भी अब तक अपना पीएम किसान केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है तो आज ही अपने नजदीकी ई-केवाईसी या किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर इसे अपडेट करा लें। ताकि योजना का पैसा जारी होने पर पैसा मिलने में आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए।
खुद से ऐसे करें पीएम किसान की ई-केवाईसी
- सबसे पहले, पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
- वेबसाइट पर ‘Farmers Corner’ के विकल्प को चुनें
- यहां आपको ‘e-KYC’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
- अब अपना आधार नंबर भरें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और सबमिट कर दें।