सरसों ई मंडी रिपोर्ट: सप्ताह की शुरुआत में आज 08 नवम्बर सोमवार को आगरा सलोनी 9300 रूपये पर खुला। जानकारी के लिए आपको बता दे की इससे पहले शनिवार शाम को बाजार 9300 रूपये पर बंद हुआ, सप्ताह के दौरान सरसों ( mustard ) की मांग से सामान रही।
सरसों की ऊँचे कीमतों के चलते इस वर्ष सरसों की बुवाई और उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है । जानकारी के मुताबिक़ 05 नवंबर तक देश में रबी सीज़न में सरसों की बुवाई 36.37% तकरीबन 44.66 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष सामान अवधि में 32.75 लाख हेक्टर में बुवाई हुई थी। राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इस बार सरसों की बुवाई में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
दिवाली से पहले अधिकतम मंडियां बंद होने की वजह से मंडियों में सरसों की आवक घटी है । सीमित व्यापार के चलते सरसों के भाव में ज्यादा नहीं देखने को मिला । उधर सोया पाम तेल में दबाव और विदेशी बाजारों में कमजोरी के चलते सरसों तेल के भाव भी स्थिर बने हुए है। आगरा कच्ची घानी तेल का रेट 1740 पर स्थिर है ।
क्या और बढ़ेंगे सरसों के दाम
सरसों की नयी फसल आने में अभी 2.5 से 3 महिने का वक्त लेकिन सरकार की तेल तिलहन की कीमतों पर नियंत्रण करने की पहल के चलते अभी बड़ी तेजी की उम्मीद कम ही है ।
वहीं दूसरी तरफ सरसों की बुवाई में तेजी और उत्पादन के बढ़ने के अनुमान के चलते भाव एक सिमित दायरे में ही रहने के अनुमान है । सरसों की बुवाई के बाद मौसम पर भी आगे की चाल निर्भर रहेगी । बड़ी तेजी की कम उम्मीद के चलते सरसो में हर बढ़त पर मुनाफावसूली करने की सलाह, हाजिर में अब स्टॉक बहोत सिमित रह गया है । सप्लाई डिमांड को देखते हुए बड़ी मंदी अभी नजर नहीं आती ।
शनिवार को ये रहे सरसों के रेट
- नोहर मंडी सरसों का भाव 7290 रूपये
- श्री गंगानगर सरसों का भाव 7301 रूपये
- घड़साना सरसों का भाव 7700 रूपये
- ऐलनाबाद सरसों का भाव 7000-7300 रूपये
- मंदी आदमपुर सरसों का भाव 7350 रूपये
Web Title: Is price will be increased before new production of mustard, see e-mandi rates report