फसल बीमा हेतु जरुरी सुचना: किसानों के लिए फसलों का बीमा कराने की 31 जुलाई अंतिम तारीख, आवेदन के लिए लगेंगे ये जरूरी दस्तावेज

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ 2024): प्रधानमंत्री फसल बीमा (Fasal Bima Yojana) के लिए कृषि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीयन कराना जरूरी है। हनुमानगढ़ ज़िले के किसानों के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। किसान मुख्य फसल नरमा, मूंग, मूंगफली, ग्वार, मोठ, बाजरा, धान व तिल आदि फसलों का बीमा (crop insurance) करा सकते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाली नुकसान से राहत दिलाई जाती है। योजना में ऋणी और अऋणी किसान जो भू-धारक व बटाईदार हो, शामिल हो सकते हैं। ऐसे किसान जो अधिसूचित ग्राम में अधिसूचित फसल के लिए बीमा कराना चाहते हैं वे नियत तिथि के पूर्व अपना फसल बीमा करा सकते हैं।

जिला हनुमानगढ़ हेतु फसलों के बीमे की राशि निम्नलिखित हैं

हनुमानगढ़ ज़िले के सभी किसानों को सूचित किया जाता है की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (गैर ऋणी किसानों हेतु, जिनकी KCC नही बनी हुई है, वो किसान प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने के लिए जल्द से जल्द अपने नज़दीकी ई मित्र पर संपर्क करें।

    PMFBY के तहत खरीफ 2024 की फसलों जैसे:- नरमा, मूंग, मूंगफली, ग्वार, मोठ, बाजरा, धान व तिल आदि के फसल बीमा किया जा रहा हैं ।इच्छुक किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकता है।

    किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए कुछ प्रीमियम राशि देनी होती है, आइये जानें किसानों को किस फसल के लिए प्रति बीघा कितने रुपये देने होंगे।

    बीमा राशि प्रति बीघा के अनुसार:-

    ▪ नरमे का बीमा प्रीमियम राशि:- 411.04₹/बीघा
    ▪ मूंग की बीमा प्रीमियम राशि:- 196.37₹/बीघा
    ▪ मूंगफली की बीमा प्रीमियम राशि:- 574.23₹/बीघा
    ▪ ग्वार की बीमा प्रीमियम राशि:- 107.33₹/बीघा
    ▪ मोठ के लिए बीमा प्रीमियम राशि:- 86.29₹/बीघा
    ▪ बाजरा बीमा प्रीमियम राशि- 91.25₹/बीघा
    ▪ धान की बीमा प्रीमियम राशि- 411.01₹/बीघा
    ▪ तिल की बीमा प्रीमियम राशि:- 142.37₹/बीघा

    बीमा राशि प्रति हेक्टेयर के अनुसार:-

    ▪ नरमा बीमा प्रीमियम राशि:- 1965.25₹/हेक्टेयर
    ▪ मूंग बीमा प्रीमियम राशि:- 776.44₹/हेक्टेयर
    ▪ मूंगफली बीमा प्रीमियम राशि:- 2270.50₹/हेक्टेयर
    ▪ ग्वार बीमा प्रीमियम राशि:- 424.40₹/हेक्टेयर
    ▪ मोठ बीमा प्रीमियम राशि:- 341.16₹/हेक्टेयर
    ▪ बाजरा बीमा प्रीमियम राशि- 360.80₹/हेक्टेयर
    ▪ धान बीमा प्रीमियम राशि- 1625.10₹/हेक्टेयर
    ▪ तिल बीमा प्रीमियम राशि:- 562.92₹/हेक्टेयर

    फसल बीमा करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज़:-

    1. किसान का आधार कार्ड*
    2. जमाबन्दी ई-साइन वाली*
    3. किसान के बैंक खाते की कॉपी*
    4. मोबाइल न.*
    5. ठेके/हिस्से पर जमीन काश्त करने वाले काश्तकार, ठेकेनामा/हिस्सेनामा 100₹ का स्टाम्प लिखवाये! और मूलनिवास प्रमाण पत्र*
    6. बुआई प्रमाण पत्र*

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

    WhatsApp Channel Join Now
    Telegram Group Join Now