किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Narma Bhav 28 February: नरमा कपास में तूफानी तेजी भाव 8100 रुपये क्विंटल के पार, देखें ताजा रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

Narma Bhav 28 February 2024: नमस्कार किसान भाइयों, आज बुधवार 28 फरवरी को देश की सभी नरमा कपास उत्पादक मंडियों में तूफानी तेजी देखने को मिली। राजस्थान, हरियाणा,पंजाब और महाराष्ट्र की मंडियों में आज नरमा-कपास की कीमत में 250 से 600 रुपये प्रति क्विंटल की रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई।

MCX वायदा पर भी आज COTTON की कीमत में 1840 रुपए तक की शानदार तेजी दर्ज की गई। आज के कारोबारी दिन के दौरान एमसीएक्स मार्च वायदा कल के बंद 61660 के मुक़ाबले 1440 रुपये के उछाल के साथ 63100 रुपये पर खुला। आज के पर कारोबारी दिन के दौरान कॉटन ने 62,720 का निचला स्तर छुआ जबकि 63,500 का हाई लगाया।

Narma Kapas Bhav 28 February 2024: आइये एक नज़र में देखें आज के नरमा कपास के प्रति क्विंटल के ताजा भाव और तेजी-मंदी की पूरी जानकारी…

राजस्थान की मंडियों में आज नरमा का भाव

  • रावतसर मंडी में आज नरमा का अधिकतम भाव 8000 रुपए (तेज़ी 500 ₹) प्रति क्विंटल का रहा।
rawatsar mandi narma bhav
  • श्री गंगानगर मंडी में नरमे का भाव 7310 रुपए प्रति क्विंटल (तेज़ी 325 ₹)
  • जैतसर मंडी नरमा भाव 7441 रुपए प्रति क्विंटल
  • गोलूवाला मंडी नरमा भाव 7300  रुपए प्रति क्विंटल
  • श्रीकरणपुर मंडी में नरमा भाव 7600 रुपए प्रति क्विंटल
  • श्रीविजयनगर मंडी नरमा भाव 7500 रुपए प्रति क्विंटल (तेज़ी 370 ₹)
  • संगरिया मंडी नरमा भाव 6850 रुपए प्रति क्विंटल (तेज़ी 285 ₹)

हरियाणा की मंडियों में नरमा कपास का भाव

  • आदमपुर मंडी नरमा भाव 7262 रुपए प्रति क्विंटल बिका (तेज़ी 510 ₹)
  • भट्टू मंडी नरमा भाव 7100 रुपए प्रति क्विंटल और कपास भाव 6700 रुपए प्रति क्विंटल
  • बरवाला मंडी नरमा भाव 7202 रुपए प्रति क्विंटल
  • ऐलनाबाद मंडी भाव नरमा 6300-7142
  • सिरसा मंडी नरमा भाव 6000-7111 रुपए (तेज़ी 300 ₹) व कपास भाव 6500-6811 रुपए प्रति क्विंटल बिकी।

पंजाब में नरमा भाव आज का

पंजाब की अबोहर मंडी में आज नरमा बोली भाव 7235 रुपए प्रति क्विंटल और कपास का रेट 6000-7000 रुपए प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया।

मुक्तसर मंडी में आज नरमा 7000 रुपए, बिनौला 2400 रुपए और रुई के भाव 5600 रुपए प्रति क्विंटल के रहे।

महाराष्ट्र कपास का भाव

महाराष्ट्र की सेलू मंडी में आज कपास का अधिकतम भाव 8000 रुपए प्रति क्विंटल का बोला जा रहा है । जबकि अकोट मंडी आज कपास का रेट 8175 रुपए प्रति क्विंटल का डीआरजे किया गया।

selu kapas bhav today

ये भी देखें :-

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।