गेहूं की साप्ताहिक रिपोर्ट 2 सितंबर 2024: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूं भाव 2810 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2810/15 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +5 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ। बाजार का FUNDAMENTAL इस साल भी मजबूत ही है।
STATEWISE MARKET TREND
UTTARPRADESH: लगातार महीने भर के तेजी के बाद गोरखपुर मंडल में गेहू के भाव इस सप्ताह 20 रूपए से कमजोर रहे।
WEST BENGAL: कोलकाता के बाजार में गेहूं के भाव इस सप्ताह 5 रुपए से मजबूत रहे।
आटा के भाव में कुछ विशेष तेजी नहीं रही , किन्तु मैदा के भाव सिमित बढ़त जारी रही।
MAHARASHTRA: महाराष्ट्र के अधिकांश बाजार में गेहूं के भाव स्थिर ही रहे।
PUNJAB: पंजाब के अधिकांश बाजार में गेहूं , आटा, मैदा एवं सूजी के भाव तेज ही रहे।
RAJASTHAN: राजस्थान के जोधपुर में गेहूं के भाव 35 रूपए से कमजोर हुए है।
साउथ लाइन (SOUTH LINE REPORT)
- इस सप्ताह साउथ लाइन में अधिकांश जगह एक दिन के लिए लेवाली बंद थी, लेकिन अब सुचार रूप से पुनः लेवाली चालू हो गई है।
- साउथ लाइन में गेहूं की डिमांड अच्छी है।
- तेलंगाना में आटा, मैदा एवं सूजी की अच्छी डिमांड है।
दिल्ली लाइन (DELHI LINE)
- दिल्ली लाइन में कृषि बाजार भाव सर्विस द्वारा बताए गए सभी आकड़े अपने बताए समय अनुसार आते गए
- निचे में 2760 तक कोई चिंता की बात नहीं।
- दिल्ली लाइन इस सप्ताह 2860 के भाव पर काम तो किया लेकिन टिक नहीं पाया, भाव पुनः कमजोर होकर 2820 पर आ कर रुका है।
- दिल्ली लाइन में 2820 का सपोर्ट लेवल है और 2870 के उप्पर गेहूं एक तरफ़ा तेज दिख रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ (INTERNATIONAL NEWS)
- कोमोडिटी वेदर ग्रुप ने कहा की कला सागर क्षेत्र में, सितम्बर में सर्दियों के गेहूं की बुवाई में सूखापन बाधा उत्पन करेगा।
अनुमान
- OMSS न आने तक आटा, मैदा एवं सूजी के भाव बढ़ते ही नजर आ रहे है।
- गणेश चतुर्थी के पहले गेहूं में अच्छे भाव अभी भी दिखने की उम्मीद
- आगामी तेजी के लिए गेहूं बाजार का सोमवार को तेज खुलना नहीं तो कम से कम तेज बंद हों अतिआवश्यक
NOTE
- किसानो के हाथ में गेहूं का स्टॉक अच्छी मात्र में है।
डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।