हनुमानगढ़: जिले में 16 केंद्रों पर गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 1 अप्रैल से होगी शुरू, FCI ने बढ़ाया खरीद का लक्ष्य

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

हनुमानगढ़ न्यूज़: जिले में इस बार गेहूं की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद में एफसीआई ने चालू रबी सीजन 2021 में गेहूं खरीद (Gehu Kharid) का लक्ष्य बढ़ाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भिजवाया था। जिसे मुख्यालय स्तर पर मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद हनुमानगढ़ जिले में इस बार 06 लाख 60 हजार मीट्रिक टन (एमटी) गेहूं (Wheat) की सरकारी खरीद की जाएगी।

इससे पहले एफसीआई ने जो खरीद लक्ष्य निर्धारित किया था, उसमें 5.50 लाख एमटी (metric ton) गेहूं खरीदने की योजना थी। परंतु कृषि विभाग की ओर से प्रस्तुत उत्पादन रिपोर्ट के आधार पर भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) ने अब हनुमानगढ़ जिले में छह लाख साठ हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदने की प्लानिंग की है।

जिले में सभी 16 केंद्रों पर एक अप्रेल से सरकारी खरीद की जाएगी। FCI अधिकारियों के अनुसार अबकी बार किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से शुरू होगा । इसमें किसान आधार कार्ड नंबर , खाता नंबर इत्यादि के जरिये रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे । किसान अधिकतम दो टोकन के जरिये 150 -150 क्विंटल गेहूं यानि कुल 300 क्विंटल गेहूं एक दिन में बेच सकेगा।

सरकारी रेट पर गेहूं बेचने के लिए जरुरी कागजात / डाक्यूमेंट्स

मंडी में गेहूं बेचने के लिए किसान के पास गिरदावरी पर्ची, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और आधार कार्ड की फोटो कॉपी आवश्यक रूप से साथ लानी होगी।

इन केंद्रों पर होगी गेहूं की सरकारी खरीद

Purchase Of Wheat At 16 Centers In Hanumangarh District On Minimum Support Price : FCI के मैनेजर अभिमन्यु स्वामी ने बताया कि जिले में कुल 16 केन्द्रों पर एक अप्रैल से 15 मई तक गेहूं की समर्थन मूल्य 1975 रुपए पर खरीद की जाएगी। इसमें से 15 केन्द्रों जंक्शन, टाउन, टिब्बी, तलवाड़ा, नोहर, भादरा, रावतसर, पल्लू, पीलीबंगा, गोलूवाला, डबली, लखासर, जाखड़ांवाली, हिरणांवाली और पक्कासहारणा में एफसीआई और एक संगरिया में नैफेड की ओर से गेहूं की खरीद की जाएगी।

हनुमानगढ़ जिले में गेहूं का अनुमानित उत्पादन कितना होगा?

उपनिदेशक कृषि दानाराम गोदारा इसमें करीब 2 लाख 63 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की खेती की गई है । इसमें करीब 13 लाख मैट्रिक टन गेहूं उत्पादन की संभावना है। हालांकि बीते सप्ताह में हो रही आंधी व बारिश से कुछ उत्पादन व गुणवत्ता भी प्रभावित होने की आशंका है।

Hanumangarh Gehu Kharid MSP 2021 FAQs:

गेहूं का सरकारी मूल्य क्या है?

रबी सीजन 2021-22 के लिए गेहूं का सरकारी रेट (न्यूनतम समर्थन मूल्य) ₹1975 का है।

एक किसान कितना गेहूं समर्थन मूल्य पर बेच सकेगा?

एक दिन में एक किसान अधिकतम 2 टोकन के जरिये 150 -150 क्विंटल गेहूं यानि कुल 300 क्विंटल गेहूं एक दिन में अधिकतम बेच सकेगा।

हनुमानगढ़ जिले में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए कौन-कौन से क्रय केंद्र बनाये गये है?

जिले में इस बार FCI के 15 केंद्र जो की हनुमानगढ़ जंक्शन, टाउन, टिब्बी, तलवाड़ा, नोहर, भादरा, रावतसर, पल्लू, पीलीबंगा, गोलूवाला, डबली, लखासर, जाखड़ांवाली, हिरणांवाली और पक्कासहारणा में तथा एक NAFED की और से संगरिया में खोला गया है। 

गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद कब से कब तक होगी ?

FCI के मैनेजर अभिमन्यु स्वामी द्वारा दी जानकारी के मुताबिक जिले में 01 अप्रैल से 15 मई 2021 तक गेहूं की समर्थन मूल्य 1975 रुपए पर खरीद की जाएगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now