ग्वार तेजी मंदी 2023: गम मिलों की मांग निकलने एवं निचले स्तर पर बिकवाली कमजोर होने से दाम स्थिर

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट 13 सितंबर 2023: गम मिलों की मांग निकलने एवं निचले स्तर पर बिकवाली कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 6300/6350 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे।

स्टाकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से हिसार मंडी में ग्वार के भाव 5800/5900 रूपये पर प्रति क्विंटल बोले गए। सटोरिया बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार सितंबर डिलीवरी में तेजी का रुख रहा। स्टाक व मांग को देखते हुए आगामी सप्ताह इसमें गिरावट की संभावना नहीं है।

हाज़िर मंडियों में ग्वार के भाव कल यानी मंगलवार को निम्नलिखित प्रकार से रहे…

हाजिर मंडियों में ग्वार का भाव (12 सितंबर2023)

कोटा मंडी ग्वार का भाव 4500-5600
नोहर मंडी ग्वार का भाव 5925-6000
संगरिया मंडी ग्वार का भाव 4810-5940 
जैतसर मंडी ग्वार का भाव 6050/6071
रावला मंडी ग्वार का भाव 5870 

श्रीविजयनगर मंडी ग्वार का भाव 5841
अर्जुनसर मंडी ग्वार का भाव 5970
गजसिंहपुर मंडी ग्वार का भाव 5890-5946
रायसिंहनगर मंडी ग्वार का भाव 5376 से 5990
श्री गंगानगर मंडी ग्वार का भाव 5500-6000
अनूपगढ़ मंडी ग्वार का भाव 5935-6000

ऐलनाबाद मंडी ग्वार का भाव 5300-5905
सिरसा मंडी ग्वार का भाव 5700-6000
आदमपुर मंडी ग्वार का भाव 5975-6000 
भट्टू मंडी ग्वार का भाव 5874
अबोहर मंडी ग्वार का भाव 5200-5801

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now