NCDEX पर गिरे ग्वार गम, सीड के भाव, जानिए ग्वार तेजी-मंदी को लेकर क्या कह रहे है जानकार ?

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

एग्री कमोडिटी ग्वार न्यूज़ 19 दिसंबर 2022 (Guar Bhav Today): NCDEX ग्वार वायदा में आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिल रही है । ग्वार गम वायदा जनवरी अनुबंध 47 रुपये टूटकर 12261 व ग्वार सीड जनवरी अनुबंध 19 रुपये टूटकर 5863 रुपए पर खुला। बाज़ार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक ग्वार गम जनवरी वायदा ने 12320 का High और 12120 का Low बनाया जबकि ग्वार सीड जनवरी वायदा ने 5863 का High तो 5832 का Low बनाया ।

ग्वार डिब्बे का रेट : खबर लिखे जाने तक ग्वार गम जनवरी वायदा ने -1.23 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 12157 पर कारोबार कर रहा था जबकि ग्वार सीड जनवरी वायदा -0.54 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 5850 रुपये पर कारोबार कर रहा था । इसे भी देखें :- हाजिर मंडियों में ग्वार के दैनिक मंडी भाव यहाँ देखें

Ncdex Guar Bhav Today

NCDEX Guar Price/Rate Live 19 December, 2022 (10.30 AM IST) :यहाँ देखें NCDEX पर ग्वार का लाइव भाव क्या चल रहा है…

CommodityExpiryLTPPriceChngOpenHighLowClose
GUARGUM520JAN202312157-151-1.2312261123201212012308
GUARGUM520FEB202312283-170-1.3712395123951227412453
GUARSEED1020JAN20235850-32-0.545863589358325882
GUARSEED1020FEB20235924-39-0.655915595959155963

जाने,ग्वार की तेजी मंदी को लेकर क्या कहते है जानकार?

वायदा बाजार के दबाव में हाजिर ग्वार और गम में मामूली मंदा या ठहराव दिखाई दे रहा है, लेकिन हाजिर में जिस तरह से ग्वार की आवक धीमी है और मिलर्स स्टॉकिस्ट और निर्यातक व्यापारियों की पूछ परख के साथ- साथ खरीददारी बढ़ रही है, उससे लगता है कि बाजार जल्द ही सुधार की तरफ बढ़ता हुआ दे सकता है।

जैसलमेर से श्री कन्हैया लाल चांडक मानते हैं कि 35 से 37 हजार बोरी दैनिक आवक के आधार पर वायदा में अधिक दिन बाजार को दबाया नहीं जा सकेगा और बाजार जल्द ही वापिस उठ खड़ा होगा। उनके अनुसार एक से दो सप्ताह तक बाजार रेंज बाऊंड रह सकता है। ग्वार सीड हाजिर मंडियों में 5600 से 5800 के बीच कारोबार कर रहा है और गम 120 से 130 रुपए तक व्यापार हो रहा है। फंडामेंटल के आधार पर बाजार में कमजोरी दिखाई नहीं देती, क्योंकि कुल उत्पादन 60 से 65 लाख बोरी से अधिक होना संभव नहीं है । कुल उत्पादन को लेकर राजस्थान के अन्य विशेषज्ञ लोग भी इसी आंकड़े पर सहमत है।

डिस्क्लेमर: ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट 19 दिसंबर 2022: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। हमारा उद्देश किसानों तक केवल जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Read Also: (रजिस्ट्रेशन) हरियाणा सोलर पंप 75% सब्सिडी के लिए 20 दिसंबर से आवेदन शुरू , जानें पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

1 thought on “NCDEX पर गिरे ग्वार गम, सीड के भाव, जानिए ग्वार तेजी-मंदी को लेकर क्या कह रहे है जानकार ?”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now